पाटन : शुक्रवार को पाटन में युवा राजद जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के आवास पर राजद कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष उमेश सिंह व संचालन अशोक तिवारी ने किया.
बैठक में पूर्व सांसद मनोज कुमार ने कहा कि राजद 27 अगस्त को भाजपा भगाओ, देश बचाओ रैली का आयोजन किया है. इसमें देश के सभी धर्म निरपेक्ष पार्टियां भाग ले रही है. भाजपा देश को तोड़ने का काम कर रही है. इस सरकार को जनता के हितों से कोई मतलब नहीं है. केवल धर्म के नाम पर लोगों को आपस में लड़ाने का काम कर रही है.
जिलाध्यक्ष शंकर यादव ने कहा कि केंद्र व राज्य की सरकार कुर्सी के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है. राजद और मजबूती के साथ आने वाले चुनाव में उभरेगी. श्री यादव ने कहा कि इस रैली में पलामू से हजारेां लोग भाग लेंगे. इस मौके पर पार्टी के महासचिव मुक्तेश्वर पांडेय, जिप सदस्य नंद कुमार राम, युवा राजद जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह,विजय चंद्रवंशी, जैनेंद्र यादव, शमशेर आलम, धनवंत चौधरी सहित कई लोग मौजूद थे