पलामू : देशभर में जारी स्वच्छता अभियान के तहत राज्य के कई जिलों में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में आज पलामू जिले के मनातू प्रखंड को खुले में शौचमुक्त प्रखंड के रूप में घोषणा की गयी. मनातू, पलामू जिले का दूसरा प्रखंड है, जो खुले में शौचमुक्त प्रखंड बनने की घोषणा की गयी है.मनातू प्रखंड की प्रमुख ने ग्रामीणों के समक्ष यह घोषणा की. खुले में शौचमुक्त प्रखंड उद्घोषणा समारोह का आयोजन प्रखंड मुख्यालय में किया गया था. कार्यक्रम के अतिथि उपायुक्त अमीत कुमार, विधायक देवेंद्र सिंह, सांसद प्रतिनिधि अमित कुमार थे.
Advertisement
पलामू : खुले में शौच से मुक्त हुआ मनातू प्रखंड, बच्चों ने बनायी मानव श्रृंखला
पलामू : देशभर में जारी स्वच्छता अभियान के तहत राज्य के कई जिलों में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में आज पलामू जिले के मनातू प्रखंड को खुले में शौचमुक्त प्रखंड के रूप में घोषणा की गयी. मनातू, पलामू जिले का दूसरा प्रखंड है, जो खुले में शौचमुक्त प्रखंड बनने की […]
उपायुक्त ने कहा कि मनातू जैसा सुदूरवर्ती इलाका खुले में शौचमुक्त बना है ,यह जिले के लिए गौरव की बात है. मनातू की जनता ने इसमें भरपूर सहयोग दिया है. उन्होंने कहा कि मुखिया और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की अब जिम्मेदारी है कि खुले में शौच मुक्त की परंपरा को बरकरार रखें. बिट्टू सिंह ने कहा कि लोगो के सहयोग का फल है कि मनातू को यह गौरव मिला है. जल्द ही पांकी विधानसभा का पांकी और लेस्लीगंज प्रखंड भी खुले में शौचमुक्त होगा. सांसद प्रतिनिधि अमित तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को मनातू के लोगों ने पूरा किया है.
कार्यक्रम में एक हजार से अधिक स्कूली बच्चों ने मानव श्रृंखला बना कर ओडीएफ मनातू लिखा. कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं ने स्वच्छता से सम्बंधित एक लघु नाटिका भी पेश किया. इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए. बताते चलें कि मनातू के सात पंचायतों में पंचायत स्तरीय कार्यक्रम कर खुले में शौच मुक्त पंचायत की घोषणा की गयी थी. कार्यक्रम में प्रखंड स्तरीय भाषण, निबन्ध, चित्रांकन प्रतियोगिता में विजेता 11 बच्चों को उपायुक्त ने स्कूल बैग और प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया.
कार्यक्रम में डीडीसी सुशांत गौरव, कार्यपालक अभियन्ता अजय कुमार सिंह, जिला परिषद, मनातू, सदर, पाटन, रामगढ़ बीडीओ, बनशिखुर्द के मुखिया उदय कुमार सिंह, मंझौली के मुखिया सचिंदरजीत सिंह, रंगेया के रामचन्द्र भुइँया, पदमा की प्रमिला देवी, डुमरी के विष्णुदेव सिंह, नवडीहा की मुखिया शांति देवी, चक की मुखिया दौलती देवी, स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक केके गुप्ता, कनक राज, प्रखंड समन्वयक रामाशंकर पाण्डेय, गणेश, अन्थोनी किशोर, छोटेलाल गुप्ता जयकिशन, सोशल मोबलाइजर दया निधि, पच्चू, चन्द्रेश्वर प्रसाद, मुकेश कुमार, पंकज कुमार, स्वीटी, पूनम, सभी पंचायत की जल सहिया सहित तमाम लोग मौजूद थे.
एक नजर में खुले में शौचमुक्त मनातू
मनातू प्रखंड में सात पंचायत सहित 84 रेवेन्यू विलेज हैं। मनातू प्रखंड के बनशिखुर्द में 1137, मंझौली 909, पदमा 1026, रंगेया 1015, नवडीहा 1001, चक 911 और डुमरी में 1047 सहित कुल 7046 योग्य लाभुकों का शौचालय निर्माण स्वच्छ भारत मिशन की ओर से किया गया है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement