बच्चे अनुशासन में रहकर ही बेहतर बनेंगे

पलामू जिला प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया मेदिनीनगर : पंडित दीनदयाल उपाध्याय टाउन हाल में पलामू जिला प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. मुख्य अतिथि पलामू प्रक्षेत्र के डीआइजी विपुल शुक्ला ने कार्यक्रम का उदघाटन किया. समारोह की अध्यक्षता स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष विमल कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2017 11:22 AM
पलामू जिला प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया
मेदिनीनगर : पंडित दीनदयाल उपाध्याय टाउन हाल में पलामू जिला प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया.
मुख्य अतिथि पलामू प्रक्षेत्र के डीआइजी विपुल शुक्ला ने कार्यक्रम का उदघाटन किया. समारोह की अध्यक्षता स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष विमल कुमार व संचालन शारदूल सिंह व मोहम्मद मो नाजिर ने किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में पलामू जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र के निजी विद्यालय के बच्चों ने देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. मौके पर मुख्य अतिथि डीआइजी श्री शुक्ला ने कहा कि स्कूलों में शिक्षा के साथ संस्कार का समावेश जरूरी है. बच्चे अनुशासन में रहकर ही बेहतर कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि बच्चों की पढ़ाई के लिए जरूरी चीजें मिलनी चाहिए, लेकिन आज के बच्चों में मोबाइल व स्कूटी चलाने का ज्यादा प्रचलन बढ़ा है. डीआइजी ने कहा कि इससे बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. अभिभावकों को इसे रोकना होगा. उन्होंने कहा कि छोटे बच्चें स्कूटी व बाइक चला रहे है. ट्रैफिक व्यवस्था में भी परेशानी हो रही है. मोबाइल का भी गलत प्रयोग हो रहा है.
उन्होंने कहा कि बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, लेकिन शिक्षकों व अभिभावकों के मार्गदर्शन में चल कर अच्छा बन सकते हैं. कहा कि मोबाइल व स्कूटी पर खर्च करने से अच्छा है कि जानकारी की किताबें बढ़े, नॉलेज बढ़ेगा.डीआइजी श्री शुक्ला ने बच्चों को कई टिप्स दिये.
एसोसिएशन के अध्यक्ष विमल कुमार ने स्वागत भाषण में कहा कि पलामू में निजी विद्यालय के बच्चे काफी बेहतर कर रहे हैं. मैट्रिक, इंटर परीक्षा में हमेशा टॉप टेन में स्थान प्राप्त करते रहे हैं. उन्होंने कहा कि समाज में बच्चों में अनाचार, दुष्प्रभाव प्रवृत्ति फैल रहे हैं. इसे रोकनेे की जरूरत है. बच्चों में संस्कार नहीं होगा, तो शिक्षा व्यर्थ है.
एसोसिएशन बच्चों को शिक्षा के साथ समाज के जरूरतमंदों के लिए कामकरेगा. धन्यवाद ज्ञापन उदय पासवान ने किया. मौके पर एसोसिएशन के संरक्षक विनोद गुप्ता, साइमन मैथ्यू एसले, मनीष गुप्ता, उपाध्यक्ष विनोद विश्वकर्मा, सचिव राजन पांडेय, सह सचिव उदय पासवान, कोषाध्यक्ष रवींद्र तिवारी, पूर्व अध्यक्ष विनोद मिश्र, पूर्व सचिव अरविंद पांडेय, सदस्य धीरज गुप्ता, मोहम्मद हिजारूलहक, अजीत रे, विकास जायसवाल, धर्मेद्र जायसवाल, तौहिद आलम सहित कई विद्यालय के निदेशक व प्राचार्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version