हजारीबाग : हॉस्पिटल में होता था लिंग परीक्षण, गर्भपात कराने आयी महिला की मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा

संचालक फरार लिंग परीक्षण करनेवाले अल्ट्रासाउंड सेंटर के संचालक और महिला कर्मी को ग्रामीणों ने बनाया बंधक तीन बच्चों की मां थी सरिता, डेंटल हॉस्पिटल के ऊपरी तल्ले में अवैध तरीके से कराया जाता था गर्भपात बरही : हजारीबाग जिले के बरही में एक निजी डेंटल हॉस्पिटल में लिंग परीक्षण का गैरकानूनी काम होता था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2017 12:00 AM
  • संचालक फरार लिंग परीक्षण करनेवाले अल्ट्रासाउंड सेंटर के संचालक और महिला कर्मी को ग्रामीणों ने बनाया बंधक
  • तीन बच्चों की मां थी सरिता, डेंटल हॉस्पिटल के ऊपरी तल्ले में अवैध तरीके से कराया जाता था गर्भपात

बरही : हजारीबाग जिले के बरही में एक निजी डेंटल हॉस्पिटल में लिंग परीक्षण का गैरकानूनी काम होता था. गुप्त तरीकेे से होनेवाले लिंग परीक्षण का खुलासा तब हुआ, जब मंगलवार को एक महिला की मौत हो गयी. महिला की मौत के बाद ग्रामीणों ने डेंटल हॉस्पिटल में जमकर तोड़फोड़ की. अल्ट्रासाउंड सेंटर के संचालक और महिला कर्मी को बंधक बना लिया.

बताया जाता है कि तिलैया रोड स्थित निजी डेंटल हॉस्पिटल में मंगलवार को गुप्त तरीके से गर्भपात कराया जा रहा था. इसी क्रम में महिला रिंकी देवी (22) की मौत हो गयी. वह बरही थाना क्षेत्र के करर गांव की रहनेवाली थी. वह तीन बच्चों की (दो पुत्री और एक पुत्र) की मां थी. महिला की मौत के बाद लोग भड़क गये.

दोपहर दो बजे सैकड़ों लोगों ने उक्त क्लिनिक पर धावा बोल दिया. मौका देख क्लिनिक का संचालक भाग गया. लोगों ने हॉस्पिटल में जमकर तोड़फोड़ की. इसके बाद गुस्साये लोग त्रिदेव अल्ट्रासाउंड पहुंचे और संचालक अजय मेहता सहित महिलाकर्मी को बंधक बना लिया और अपने साथ ले गये.

बताया जा रहा है कि रिंकी गर्भवती थी. उसने सोमवार को यहीं लिंग परीक्षण कराया था. इसके बाद वह निजी डेंटल हॉस्पिटल के ऊपरी तल्लेे में अवैध रूप से चल रहे क्लिनिक में गर्भपात कराने आयी थी. गलत इलाज के कारण उसकी मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version