मुठभेड़ की खबर पर बंद रही दुकानें

हैदरनगर. हुसैनाबाद व छतरपुर थाना के सीमा स्थित चरकोल गमहरिया गांव के समीप एक पहाड़ी पर माओवादियों की होने की भनक पर हुसैनाबाद अनुमंडल व छतरपुर अनुमंडल की पुलिस ने पहाड़ी की घेराबंदी कर दी थी. पुलिस को नजदीक आते देख माओवादियों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया. हालांकि जिस स्थान पर गोली चलने को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2017 11:55 AM
हैदरनगर. हुसैनाबाद व छतरपुर थाना के सीमा स्थित चरकोल गमहरिया गांव के समीप एक पहाड़ी पर माओवादियों की होने की भनक पर हुसैनाबाद अनुमंडल व छतरपुर अनुमंडल की पुलिस ने पहाड़ी की घेराबंदी कर दी थी. पुलिस को नजदीक आते देख माओवादियों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया. हालांकि जिस स्थान पर गोली चलने को चिह्नित किया गया, वह हुसैनाबाद सीमा क्षेत्र से मात्र 50 गज की दूरी पर है.
पुलिस ने भी संयुक्त कार्रवाई करते हुए माओवादियों के विरुद्ध मोर्चा संभाला व जवाबी कार्रवाई करते हुए ताबरतोड़ गोली चलाना शुरू कर दिया. गोली चलने की सूचना पूरे हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी. इसके बाद सड़क तो सूनी रही ही, सभी दुकानें बंद हो गयी. खास बात तो यह है कि बंदी का खबर पहले से नहीं था.
बंदी का खबर मात्र सोशल मीडिया पर भ्रामक रूप से किया गया. इसके बाद सरकारी, गैर सरकारी के अलावा अनुमंडल क्षेत्र के सभी बैंक भी बंद रहे. घटना की सूचना मिलते ही पलामू के पुलिस कप्तान इंद्रजीत महथा भी हुसैनाबाद छतरपुर सीमा स्थित लठेया पुलिस पिकेट पर पहुंचकर अपने जवानों की सुधि ली, व उनका हौसला बढ़ाया.

Next Article

Exit mobile version