पहली किस्त के बाद दूसरी के लिए चक्कर लगा रहे हैं लाभुक

परेशानी. आवास योजना के लाभुकों ने दिया बीडीओ को आवेदन हुसैनाबाद : हुसैनाबाद प्रखंड के जमुआ पंचायत के जमुआ गांव के दर्जनों प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों ने बीडीओ को आवेदन दिया है. इसमें राशि भुगतान की मांग की है. लिखे आवेदन में कहा है कि जमुआ गांव के प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2017 11:58 AM
परेशानी. आवास योजना के लाभुकों ने दिया बीडीओ को आवेदन
हुसैनाबाद : हुसैनाबाद प्रखंड के जमुआ पंचायत के जमुआ गांव के दर्जनों प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों ने बीडीओ को आवेदन दिया है. इसमें राशि भुगतान की मांग की है. लिखे आवेदन में कहा है कि जमुआ गांव के प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि मिली है. इसके बाद कार्य शुरू किया गया.
इसके बाद दूसरी किस्त की भुगतान नहीं की जा रही है. इसके लिए कई माह से प्रखंड का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन अभी तक राशि नहीं दी गयी है. दिये गये आवेदन में अगली किस्त की राशि की मांग बीडीओ से की गयी है. आवेदन देने वालों में अवधेश रजवार, सिमित्री देवी, प्रमीला देवी, रामकली देवी, दुलारी देवी, तेतरी देवी, नरेश राजवार, लालती देवी, जगन रजवार, अजय राजवार, मनोज रजवार, जगदेव राजवार, रामाशीष रजवार का नाम शामिल है.
प्रज्ञा संचालक पर राशि हेरा-फेरी का आरोप : इस संबंध में जमुआ पंचायत के मुखदेव रजवार की पत्नी लालमति देवी ने हुसैनाबाद बीडीओ अरुण कुमार मुंडा को लिखित आवेदन दिया है. इसमें प्रज्ञा केंद्र के संचालक पर राशि हेरा-फेरी का आरोप लगाया है.
दिये गये आवेदन में लालमति देवी ने कहा है कि पहली किस्त की राशि मेरे खाता संख्या 35186130095 में 26 हजार की राशि आयी थी . इसके बाद प्रज्ञा संचालक ने मेरे अंगूठा के निशान पर 21 अप्रैल को 10 हजार, 19 अप्रैल को 10 हजार व 28 जुलाई को 5500 की निकासी कर ली गयी. जबकि मुझे सिर्फ 15 हजार रूपये दिये गये हैं. इसके बाद प्रज्ञा केंद्र संचालक राशि मांगने पर आनाकानी की जा रही है. इस संबंध में पंचायत की पंसस शांति कुंवर ने भी बीडीओ से मिलकर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को इस समस्या पर अविलंब कार्रवाई की मांग की है.
पंसस ने कहा है कि इस दिशा में अविलंब कार्रवाई नहीं की गयी, तो आंदोलनात्मक कार्रवाई की जायेगी. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार मुंडा का कहना है की मामले की जांच की जायेगी. अगर बात सही होगी तो प्रज्ञा संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version