स्वच्छता के लिए उठाएं कलम और स्मार्टफोन, जीतें पुरस्कार

रांची/नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्‍प से सिद्धि के अंतर्गत 2022 तक देश को गंदगी और कचरे से मुक्‍त कराने का जन संकल्‍प लेकर नये भारत का निर्माण करने का स्‍पष्‍ट आह्वान किया है. इस विचार के अनुरूप जन आंदोलन, स्‍वच्‍छता की दिशा में एक प्रमुख कदम के रूप में 17 अगस्‍त से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2017 10:18 PM

रांची/नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्‍प से सिद्धि के अंतर्गत 2022 तक देश को गंदगी और कचरे से मुक्‍त कराने का जन संकल्‍प लेकर नये भारत का निर्माण करने का स्‍पष्‍ट आह्वान किया है. इस विचार के अनुरूप जन आंदोलन, स्‍वच्‍छता की दिशा में एक प्रमुख कदम के रूप में 17 अगस्‍त से 08 सितंबर, 2017 तक देशभर में फिल्‍म, निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है. इसका मुख्‍य उद्देश्‍य स्‍वच्‍छ भारत मिशन (एसबीएम) और इससे जुड़े कार्यों में बड़े पैमाने पर लोगों को शामिल करना है.

यदि आप भी स्वच्छता अभियान से जुड़ना चाहते हैं. स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए आपके दिल में हिलोरे उठती हैं? स्वच्छ भारत के निर्माण में अपना योगदान देना चाहते हैं? हां, तो आपके लिए अच्छी खबर है. स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की ओर से निबंध और लघु फिल्म प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. यह आयोजन ‘स्वच्छ संकल्प से स्वच्छ सिद्धि तक’ अभियान के तहत किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें : स्वच्छ भारत मिशन का सच: 30 फीसदी मुखिया के पास हिसाब नहीं

दो वर्गों में होनेवाली निबंध प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग के विद्यार्थी और आमजन हिस्सा ले सकते हैं. जूनियर और सीनियर ग्रुप में होनेवाली प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को ‘स्वच्छता के लिए मैं क्या करूँगा/करूंगी’ विषय पर 250 शब्दों में निबंध लिखना है. इस प्रतियोगिता में सरकारी, गैर सरकारी स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थी हिस्सा ले सकते हैं.

बनानी है तीन मिनट की फिल्म : लघु फिल्म प्रतियोगिता के लिए भी अधिकतम 3 मिनट का शाॅर्ट वीडियो बना कर भेजना है. लघु फिल्म का विषय ‘भारत को स्वच्छ बनाने में मेरा योगदान’ है. लघु फिल्म स्मार्ट/एंड्रॉइड फोन से भी तैयार किया जा सकता है. एक प्रतिभागी दोनों प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकता है. निबंध वर्ड फॉर्मेट के यूनिकोड, क्रुतिदेव फॉन्ट में या सादा कागज पर लिख कर स्कैन कर या फोटो खींच कर भेजा जा सकता है.

इसे भी पढ़ें : स्वच्छ भारत कार्यक्रम सफल रहा तो भारत बन सकता है शक्तिशाली अर्थव्यवस्था : प्रणब

तीन तीन विजेताओं को मिलेगा पुरस्कार : दोनों ही प्रतियोगिताअों में सीनियर और जूनियर ग्रुप में तीन-तीन विजेता पुरस्कृत किये जायेंगे. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस 2 अक्तूबर को आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जायेगा. इसके साथ ही विनर्स की प्रविष्टियों को देश स्तरीय प्रतियोगिता में भी भेजा जायेगा.

अंतिम तारीख 5 सितंबर : निबंध और लघु फिल्म की प्रविष्टियां भेजने की अंतिम तारीख 5 सितंबर, 2017 है.

कहां भेजें प्रविष्टियां : निबंध और लघु फिल्म को साधारण/स्पीड पोस्ट/ई-मेल/व्हाट्सअप पर उपर्युक्त किसी एक माध्यम से भेजा जा सकता है.

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, बाईपास रोड, मेदिनीनगर पलामू, पिन 822101

वाट्सअप नंबर 9570002575

ई-मेल एड्रेस eedwsd.medininagar@gmail.com

Next Article

Exit mobile version