पूर्व प्रमुख ने दी आंदोलन की चेतावनी
विद्युत कर्मियों की लापरवाही से हैदरनगर में विद्युतापूर्ति बाधित हैदरनगर : प्रखंड में विद्युत व्यवस्था सुधार के लिए हैदरनगर के चौकड़ी गांव के समीप विद्युत सब स्टेशन का निर्माण कराया गया था. काफी जद्दोजेहद के बाद हैदरनगर का चौकड़ी विद्युत सब स्टेशन चालू तो हुआ, मगर बेहतर बिजली मिलने के बजाय बिजली की स्थिति और […]
विद्युत कर्मियों की लापरवाही से हैदरनगर में विद्युतापूर्ति बाधित
हैदरनगर : प्रखंड में विद्युत व्यवस्था सुधार के लिए हैदरनगर के चौकड़ी गांव के समीप विद्युत सब स्टेशन का निर्माण कराया गया था. काफी जद्दोजेहद के बाद हैदरनगर का चौकड़ी विद्युत सब स्टेशन चालू तो हुआ, मगर बेहतर बिजली मिलने के बजाय बिजली की स्थिति और भी बदतर हो गयी.
जानकार बताने हैं कि सब स्टेशन के संचालन का जिम्मा एक ठेकेदार को दे दिया गया है. ठेकेदार ने जिन कर्मियों को रखा है, वह मनमानी करते हैं. सभी स्थानीय होने के कारण मनमाने ढंग से कभी सब स्टेशन खोलते हैं. कभी घुमते रहते हैं. तीन दिन पूर्व पूर्व प्रखंड प्रमुख संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने कर्मचारियों को चेतावनी दी थी. मगर उनपर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है.
विभाग के सहायक अभियंता व कनीय अभियंता भी इस मामले पर गंभीर नहीं दिखते. गर्मी के इस मौसम में उपभोक्ताओं को काफी परेशानी उठाना पड़ रहा है. पूर्व प्रखंड प्रमुख संतोष कुमार सिंह ने विभाग के अधिकारियों को चेतावनी दी है कि हैदरनगर में बिजली की व्यवस्था ठीक करायें. अगर चार दिन के अंदर व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ, तो वह ग्रामीणों के साथ आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि इस बार जपला के बिजली कार्यालय में तालाबंदी की जायेगी.