17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब आम लोगों को नहीं होगी परेशानी : नइमुद्दीन

विश्रामपुर. विश्रामपुर में मंगलवार को डिजिटल कॉमन सर्विस सेंटर सह प्रज्ञा केंद्र खुला. प्रज्ञा केंद्र का उद्घाटन विश्रामपुर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि नइमुद्दीन अंसारी ने फीता काट कर किया. मौके पर उन्होंने कहा कि अब आम लोगो का काम और आसानी से हो सकेगा. लोगों को डिजिटल इंडिया के प्रति जागरूक होना होगा, तभी जा […]

विश्रामपुर. विश्रामपुर में मंगलवार को डिजिटल कॉमन सर्विस सेंटर सह प्रज्ञा केंद्र खुला. प्रज्ञा केंद्र का उद्घाटन विश्रामपुर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि नइमुद्दीन अंसारी ने फीता काट कर किया. मौके पर उन्होंने कहा कि अब आम लोगो का काम और आसानी से हो सकेगा. लोगों को डिजिटल इंडिया के प्रति जागरूक होना होगा, तभी जा कर प्रधानमंत्री का डिजिटल इंडिया का सपना साकार हो पायेगा.

सेंटर के संचालक मनोज कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि इस केंद्र से सभी तरह के फार्म व प्रमाणपत्र के लिए ऑन-लाइन आवेदन भरा जायेगा. इसके अलावा आधार कार्ड का पेन कार्ड से लिंक-अप भी किया जायेगा. केंद्र डिजिटल साक्षरता अभियान के तहत शिक्षित युवाओं को कम्प्यूटर का शिक्षा भी देगा.

इतना ही नही बैंकिंग सुविधा भी यहाँ पर उपलब्ध रहेगा.उद्घाटन के अवसर पर नगर पर्षद सुनील कुमार चौधरी,रामजी विश्वकर्मा,श्यामबिहारी विश्वकर्मा,कुबेर राम,हरेकृषणा सिंह,श्याम सुंदर साव,विनोद विश्वकर्मा,गुरुचरण चौधरी,आलम,प्रवेश राम,अरविंद विश्वकर्मा, अजित कुमार,सुमित कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel