13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुस्तक वाचन को बढ़ावा देना ही उद्देश्य : उपायुक्त

मेदिनीनगर. मंगलवार को डीआरडीए सभागार में पढ़े पलामू, बढ़े पलामू अभियान को लेकर उन्मुखीकरण शिविर का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता पलामू के उपायुक्त अमीत कुमार ने की. शिविर में मौजूद लोगों ने अभियान की सफलता के लिए सुझाव लिये गये. जो सुझाव आये, उस पर कार्य करने का निर्णय लिया गया. शिविर में डीसी […]

मेदिनीनगर. मंगलवार को डीआरडीए सभागार में पढ़े पलामू, बढ़े पलामू अभियान को लेकर उन्मुखीकरण शिविर का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता पलामू के उपायुक्त अमीत कुमार ने की. शिविर में मौजूद लोगों ने अभियान की सफलता के लिए सुझाव लिये गये. जो सुझाव आये, उस पर कार्य करने का निर्णय लिया गया. शिविर में डीसी श्री कुमार ने पढ़े पलामू, बढ़े पलामू अभियान के औचित्य पर विस्तार से प्रकाश डाला. कहा कि पुस्तक वाचन की संस्कृति विकसित हो, इस बात को ध्यान में रखकर इस अभियान की शुरुआत की गयी है. आमजनों की सहभागिता से ही यह अभियान सफल होगा.

इसलिए सरकारी के साथ-साथ गैर सरकारी संस्थानों को भी अपील भेजा गया है. सभी लोग अपने स्तर से काम करेंगे, तो इसका सकारात्मक परिणाम सामने आयेगा. पलामू को संपूर्ण साक्षर बनाने के लिए सबका सहयोग जरूरी है.2021 तक पलामू को संपूर्ण साक्षर बनाने का लक्ष्य रखा गया है.

इसी को लेकर अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर यह अभियान चलाया जायेगा. शिविर में पलामू के उपविकास आयुक्त सुशांत गौरव, प्रशिक्षु आइएस चंदन कुमार, नगर पर्षद की अध्यक्ष पूनम सिंह, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष सह जिप सदस्य विनोद कुमार सिंह, जीएलए कॉलेज के हिंदी विभाग के प्राध्यापक डॉ कुमार वीरेंद्र,रेडक्रॉस सोसाइटी के कोषाध्यक्ष अमिताभ मिश्रा, रजवाडीह मवि के प्रधानाध्यापक परशुराम तिवारी, पलामू जिला प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अविनाश वर्मा, बैंक के वरीय अधिकारी पंकज श्रीवास्तव, मासूम आर्ट ग्रुप के सचिव सैकत चटर्जी सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें