रेहला रोटरी ने बिहार भेजा ब्लीचिंग पाउडर

रेहला. रोटरी क्लब ऑफ रेहला ने अपने सामुदायिक सहयोग कार्यक्रम के तहत एक बड़ा कदम उठाया है. इसके तहत क्लब ने पड़ोसी राज्य बिहार के सर्वाधिक बाढ़ प्रभावित क्षेत्र मुजफ्फरपुर के लिए एक ट्रक ब्लीचिंग पाउडर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. क्लब के अध्यक्ष व ग्रासिम अौद्योगिक संस्थान रेहला इकाई के प्रमुख विवेक विजय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2017 12:02 PM
रेहला. रोटरी क्लब ऑफ रेहला ने अपने सामुदायिक सहयोग कार्यक्रम के तहत एक बड़ा कदम उठाया है. इसके तहत क्लब ने पड़ोसी राज्य बिहार के सर्वाधिक बाढ़ प्रभावित क्षेत्र मुजफ्फरपुर के लिए एक ट्रक ब्लीचिंग पाउडर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. क्लब के अध्यक्ष व ग्रासिम अौद्योगिक संस्थान रेहला इकाई के प्रमुख विवेक विजय भिड़े के निर्देश पर यह ब्लीचिंग पॉउडर का खेप बाढ़ से दूषित हुए कुएं, बावड़ी व अन्य पेयजल स्रोत सहित क्षेत्र में फैली गंदगी के निवारण के लिए रोटरी जिला 3250 के गवर्नर की सलाह पर भेजा गया है.
मौके पर क्लब के पूर्व अध्य्क्ष एनके पांडेय, प्रो नंदलाल शुक्ल, सीएसओ जेजे सिंह, रंजीत सिंह, विवेक मिश्रा, विजय ओटवानी, शशिभूषण शुक्ल, पीएन पाठक, राजेश राठी, पारसनाथ पाल, अरविंद शुक्ल व राजीव कुमार के अलावा सीएसआर टीम के राकेश तिवारी व परिवहन संवेदक राहुल शुक्ला पर मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version