प्रेस छायाकार को पीटा, तीन जवान निलंबित

मेदिनीनगर : प्रेस छायाकार प्रियदत्त उर्फ छोटू के साथ बेरहमी के साथ पिटाई के मामले को पलामू एसपी इंद्रजीत माहथा ने गंभीरता से लिया है. एसपी श्री माहथा ने प्रेस छायाकार की पिटाई में शामिल तीन पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. साथ ही एसपी ने कहा है कि इन पुलिस कर्मियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2017 12:19 PM

मेदिनीनगर : प्रेस छायाकार प्रियदत्त उर्फ छोटू के साथ बेरहमी के साथ पिटाई के मामले को पलामू एसपी इंद्रजीत माहथा ने गंभीरता से लिया है. एसपी श्री माहथा ने प्रेस छायाकार की पिटाई में शामिल तीन पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. साथ ही एसपी ने कहा है कि इन पुलिस कर्मियों का मुख्यालय भी मेदिनीनगर की जगह दूसरे जगह पर बनाया जायेगा.

छानबीन में यह स्पष्ट हुआ है कि अकारण पुलिस कर्मियों ने प्रेस छायाकार की पिटाई की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद तत्काल एसपी श्री माहथा घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने छोटू से उन पुलिस कर्मियों की पहचान करायी, जो उसकी पिटाई में शामिल थे. पहचान के बाद तत्काल उनलोगों को निलंबित कर दिया गया. बताया गया कि प्रेस छायाकार अमित उर्फ भोला, प्रियदत्त छोटू व एक अन्य मोटरसाइकिल पर बैरिया चौक की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान एक पुलिस कर्मी ने रोका. मोटरसाइकिल रोक दी गयी.

मोटरसाइिकल रुकने के बाद पुलिसकर्मी बिना कहे पूछे पिटाई शुरू कर दी. इससे छोटू के आंख में चोट लगी है. उसका इलाज सदर अस्पताल में किया गया. इस मामले में शहर थाना में मामला भी दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version