शर्मनाक : पलामू में दो आदिवासी बहनों के साथ सामूहिक दुष्कर्म
पलामू : छत्तरपुर में दो आदिवासी बहनों के साथ तीन युवकों ने मिलकर किया सामूहिक दुष्कर्म, घटना मंगलवार की रात की है. बताया जाता है दो सगी बहन किराये के मकान में रहती थी. जो छत्तरपुर हाई स्कूल के पास स्थिति है उसी के बगल में आरोपी सुभाष यादव, सोल्डी सिंह, व मोहर सिंह भी […]
पलामू : छत्तरपुर में दो आदिवासी बहनों के साथ तीन युवकों ने मिलकर किया सामूहिक दुष्कर्म, घटना मंगलवार की रात की है. बताया जाता है दो सगी बहन किराये के मकान में रहती थी. जो छत्तरपुर हाई स्कूल के पास स्थिति है उसी के बगल में आरोपी सुभाष यादव, सोल्डी सिंह, व मोहर सिंह भी रहता था. तीनों ने मिल कर दोनों बहनों के साथ बलात्कार किया. एक बहन इंटर की दूसरी स्नातक की छात्रा है.बताया जा रहा है कि एक युवती का हालत गंभीर है.