नाजिया परवीन बनी प्रखंड टॉपर
विश्रमपुर (पलामू) : विश्रमपुर के नाजिया परवीन ने इंटर विज्ञान में 74 प्रतिशत अंक लाकर विश्रमपुर प्रखंड टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है. जिला टॉपर में उसे छठा रैंक मिला है. वह लक्ष्मीचंद्रवंशी महाविद्यालय की छात्र है, जबकि उसी महाविद्यालय के शाहीन परवीन ने 70 प्रतिशत अंक लाकर द्वितीय प्रखंड टॉपर रही. कॉलेज के […]
विश्रमपुर (पलामू) : विश्रमपुर के नाजिया परवीन ने इंटर विज्ञान में 74 प्रतिशत अंक लाकर विश्रमपुर प्रखंड टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है. जिला टॉपर में उसे छठा रैंक मिला है. वह लक्ष्मीचंद्रवंशी महाविद्यालय की छात्र है, जबकि उसी महाविद्यालय के शाहीन परवीन ने 70 प्रतिशत अंक लाकर द्वितीय प्रखंड टॉपर रही.
कॉलेज के प्राचार्य डॉ ईश्वरचंद्र चंद्रवंशी ने विद्यालय प्रबंधन व सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि ईमानदारीपूर्वक की गयी मेहनत कभी बेकार नहीं जाती. संस्थान का प्रयास रहा है कि यहां अध्ययनरत छात्राओं को बेहतर मंजिल मिले. वहीं इंटर कला में संत तुलसीदास महाविद्यालय की नम्रता कुमारी व इंटर कॉमर्स में प्रिया कुमारी द्वितीय प्रखंड टॉपर होने का गौरव हासिल किया.