नाबालिग ने दर्ज कराया बलात्कार के प्रयास का मामला
हैदरनगर,पलामू: हैदरनगर थाना के ईस्लामगंज मुहल्ला निवासी एक नाबालिग लड़की ने मां के साथ थाना पहुंचकर अपने पड़ोसी पर डकैती व बलात्कार का प्रयास करने का मामला दर्ज कराया है. पीड़िता का आरोप है कि एक अक्तूबर 2017 की शाम 6:30 बजे मां घर के बगल में शौच के लिए गयी थी. इसी बीच घर […]
हैदरनगर,पलामू: हैदरनगर थाना के ईस्लामगंज मुहल्ला निवासी एक नाबालिग लड़की ने मां के साथ थाना पहुंचकर अपने पड़ोसी पर डकैती व बलात्कार का प्रयास करने का मामला दर्ज कराया है. पीड़िता का आरोप है कि एक अक्तूबर 2017 की शाम 6:30 बजे मां घर के बगल में शौच के लिए गयी थी. इसी बीच घर में अकेला पाकर पड़ोसी इंद्रीश अंसारी का पुत्र यासीन अंसारी घर में घुस गया व बलात्कार करने का प्रयास किया. चिल्लाने की आवाज सुनकर मां घर पहुंची तो वह भाग गया.
मां पड़ोसी से पूछने गयी तो समीम अंसारी, यासीन अंसारी पिता इद्रीश अंसारी, महबूब अंसारी पिता महरूम सकुर अंसारी सभी लोग जान से मारने की धमकी देने लगे. इसके बाद वह मां के साथ अपने नाना के घर हैदरनगर थाना के चौकड़ी गांव चली गयी. पिता मजदूरी करते हैं और मुंबई में रहते हैं.
दो अक्तुबर को मां के साथ सुबह सात बजे घर पहुंची तो घर का ताला टूटा हुआ था. घर से 2000 रुपये व कई सामान की चोरी कर ली गयी. हैदरनगर थाना प्रभारी नागेश्वर रजक ने बताया कि इस मामले में नाबालिग लड़की के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. अनुसंधान कर कार्रवाई
की जायेगी.