20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा सरकार विकास नहीं विनाश कर रही है : तिवारी

हैदरनगर/हुसैनाबाद : हुसैनाबाद के बैराव में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का शाखा सम्मेलन कामरेड बंशी ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. सम्मेलन का उदघाटन पार्टी के जिला सचिव रुचिर कुमार तिवारी ने की. उन्होंने कहा कि आज देश में प्रधानमंत्री मोदी सहित भाजपा के तमाम लोग को देश में विकास नजर आ रहा है, जबकि नोटबंदी […]

हैदरनगर/हुसैनाबाद : हुसैनाबाद के बैराव में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का शाखा सम्मेलन कामरेड बंशी ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. सम्मेलन का उदघाटन पार्टी के जिला सचिव रुचिर कुमार तिवारी ने की. उन्होंने कहा कि आज देश में प्रधानमंत्री मोदी सहित भाजपा के तमाम लोग को देश में विकास नजर आ रहा है, जबकि नोटबंदी एवं जीएसटी से विकास दर घटती जा रही है.

रोजगार में कमी हो रही है. देश की अर्थव्यवस्था डगमगा गयी है पुंजीपतियों की थैली भरने के लिए वृद्धावस्था पेंशन काट रही है. देश का विकास नहीं विनाश हो रहा है. हुसैनाबाद की आम जनता ने किसान मजदूरों की समस्या को लेकर आंदोलन को तेज किया है. इसकी शुरुआत प्रखंड कार्यालय पर धरना देकर किया जायेगा.

पार्टी के केंद्रीय कमेटी सदस्य सूर्यपत सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि आज भाजपा सरकार एवं भाजपा के लोग झूठ का पिटारा जनता के बीच खोल रहे हैं. विकास का ढोल पीट कर जनता की आंख में धूल झोंक रहे हैं. आम जनता इसे कभी सफल नहीं होने देगी. बैठक में हुसैनाबाद के अंचल सचिव भोला सिंह, बलिराम सिंह, देवेनदर प्रसाद, बैराव के शाखा सचिव राजकुमार विश्वकर्मा, गणेश राम, सुदामा ठाकुर मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें