राशि गबन करनेवाले 47 पारा शिक्षक चिह्नित

मेदिनीनगर: सर्व शिक्षा अभियान के तहत जिले के विभिन्न प्रखंडों में असैनिक कार्य के तहत अतिरिक्त स्कूल भवन निर्माण कराने के लिए राशि आवंटित की गयी थी. संबंधित विद्यालयों के पारा शिक्षक सह सचिव द्वारा भवन निर्माण के लिए आवंटित राशि की निकासी कर ली गयी. लेकिन अतिरिक्त भवन का निर्माण नहीं कराया गया. विभाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2017 11:51 AM

मेदिनीनगर: सर्व शिक्षा अभियान के तहत जिले के विभिन्न प्रखंडों में असैनिक कार्य के तहत अतिरिक्त स्कूल भवन निर्माण कराने के लिए राशि आवंटित की गयी थी. संबंधित विद्यालयों के पारा शिक्षक सह सचिव द्वारा भवन निर्माण के लिए आवंटित राशि की निकासी कर ली गयी. लेकिन अतिरिक्त भवन का निर्माण नहीं कराया गया. विभाग द्वारा लगातार प्रयास के बाद भी राशि की वसूली नहीं हो पायी. जिले के सरकारी विद्यालय के 25 प्रभारी प्रधानाध्यापकों को राशि गबन करने के आरोप में निलंबित किया गया है.

राशि गबन करने वाले पारा शिक्षकों पर बीइइओ को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन इस मामले में अभी तक कई प्रखंड के बीइइओ ने टालमटोल किया है. चैनपुर बीइइओ द्वारा राशि गबन करने वाले पारा शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी, जिसके बाद चैनपुर थाना पुलिस ने तत्वरित कारवाई करते हुए विद्यालय के पारा शिक्षक व ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जिसके बाद भवन निर्माण की राशि गबन करने वाले पारा शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है.

उपायुक्त के आदेश पर डीएसइ द्वारा जुलाई माह में संबंधित प्रखंड के बीइइओ को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया था. विभिन्न प्रखंडों में चिह्नित किये गये पारा शिक्षकों पर एक करोड़ 96 लाख, 38 हजार 19 रुपया गबन करने का आरोप है.

प्राथमिकी करने का निर्देश दिया गया है: एपीओ: सर्व शिक्षा अभियान के एपीओ चंद्रदीप राम ने कहा कि भवन निर्माण की राशि करने वाले पारा शिक्षकों पर अविलंब प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई का निर्देश बीइइओ को दिया गया है. चैनपुर प्रखंड में पांच पारा शिक्षकों में प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें दो पारा शिक्षक गिरफ्तार किये गये है.

प्रखंडवार विद्यालयों के पारा शिक्षकों की सूची

प्रखंड विश्रामपुर न्यू प्राथमिक विद्यालय बघमनवा राशि 1,78371

प्रखंड हुसैनाबाद न्यू प्रावि भरूही 2,25,977

प्रखंड हुसैनाबाद न्यू प्रावि सोवापुरी टोला 2,85,296

प्रखंड हुसैनाबाद न्यू प्रावि गंगा डेरा 3,50,502

प्रखंड हुसैनाबाद न्यू प्रावि कामत उरांव टोला 2,15,190

प्रखंड हुसैनाबाद न्यू प्रावि नावाडीह दंगवार 1,60,564

प्रखंड हुसैनाबाद न्यू प्रावि केमो 2,8,672

प्रखंड हुसैनाबाद न्यू प्रावि लखसेरा 8,14, 928

प्रखंड हरिहरगंज न्यू प्रावि रसीटोला 4,91,500

प्रखंड हरिहरगंज न्यू प्रावि पीठारी 4,97,500

प्रखंड पांडू न्यू प्रावि डालाखुर्द 9,17, 700

प्रखंड पांडू न्यू प्रावि काती 1,19,000

प्रखंड पांडू न्यू प्रावि सिहलदे 6,11, 664

प्रखंड पांडू न्यू प्रावि चकचमरू 8, 43, 100

प्रखंड विश्रामपुर उत्क्रमित मवि घरटीया 1,88, 556

प्रखंड पंडवा न्यू प्रावि बघमनवा टोला कठौतिया 6,68,600

प्रखंड पंडवा उत्क्रमित मवि रजहारा 5,73,200

प्रखंड पाटन न्यू प्रावि गोवराही पोखरीया 5,01,100

प्रखंड नावा बाजार न्यू प्रावि परैनीटोला कंडा 76, 541

प्रखंड नावाबाजार न्यू प्रावि छतवा 2,15, 208

प्रखंड पीपरा न्यू प्रावि अजनिया 5,87,000

प्रखंड पीपरा उत्क्रमित प्रावि बरवाडीह टोल टीकर 5,16,500

प्रखंड चैनपुर न्यू प्रावि भुइयां टोला चैनपुर 3, 20, 335

प्रखंड चैनपुर न्यू प्रावि भलही 4, 37 580

प्रखंड चैनपुर के न्यू प्रावि खैराही 3,78, 708

प्रखंड चैनपुर न्यू प्रावि किन्नी 5,66, 076

प्रखंड चैनपुर न्यू प्रावि रगैनिया टांड 1,47, 118

प्रखंड नौडीहा बाजार न्यू प्रावि हरसंगरा 6, 90, 670

प्रखंड नौडीहा बाजार न्यू प्रावि कहुआखाड 5,91,323

प्रखंड नौडीहा बाजार न्यू प्रावि रायवार 5, 61, 904

प्रखंड नौडीहा बाजार न्यू प्रावि रिसीयावा हरिजन टोला 3,52, 647

प्रखंड नौडीहा बाजार न्यू प्रावि नावाटोड टांडीपर 6, 40,917

प्रखंड नौडीहा बाजार न्यू प्रावि सतबिहनी 3,35, 528

प्रखंड नौडीहा बाजार उत्क्रमित मवि रिसीयापा 5, 75,000

प्रखंड नौडीहा बाजार न्यू प्रावि करमा पाल्हे 21, 04000

प्रखंड नौडीहा उत्क्रमित मवि बिचलाडीह 1,93, 730

प्रखंड नौडीहा बाजार न्यू प्रावि बेलवाछोरी, गम्रीयाडीह 3,66,948

प्रखंड नौडीहा बाजार उत्क्रमित मवि झलदाग 6, 24, 355

प्रखंड पांडू न्यू प्रावि झरनाखुर्द 66 हजार

प्रखंड पांडू न्यू प्रावि खैरा मंगरदह 2,87,000

प्रखंड पांडू न्यू प्रावि पीपरी 4,66,300

प्रखंड छतरपुर न्यू प्रावि होठकटी 4,36,634

प्रखंड छतरपुर न्यू प्रावि मंदेया हरिजन टोला 3,2,466

प्रखंड छतरपुर, न्यू प्रावि चुरूवाही, 3, 99,839

प्रखंड छतरपुर, न्यू प्रावि पुरेलवा, 2,10,775

प्रखंड छतरपुर, प्राथमिक विद्यालय लोटो, 5,72,160

प्रखंड छतरपुर, उत्क्रमित मवि बंधूडीह, 5,81, 794

Next Article

Exit mobile version