10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीनी वस्तुओं को खरीदना, देश के साथ धोखा : राजन

मेदिनीनगर: युवा जागृति केंद्र स्टूडेंट फेडरेशन द्वारा चीनी वस्तुओं का बहिष्कार को लेकर जागरुकता रैली निकाली. रैली रेड़मा कार्यालय से शुरू हुआ, जो छहमुहान पर पहुंचा. जहां नुक्कड़ सभा आयोजित कर लोगों से चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करने की अपील की गयी. रैली में शामिल छात्रों ने लोगों को पंपलेट देकर चीनी वस्तुओं को नहीं […]

मेदिनीनगर: युवा जागृति केंद्र स्टूडेंट फेडरेशन द्वारा चीनी वस्तुओं का बहिष्कार को लेकर जागरुकता रैली निकाली. रैली रेड़मा कार्यालय से शुरू हुआ, जो छहमुहान पर पहुंचा. जहां नुक्कड़ सभा आयोजित कर लोगों से चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करने की अपील की गयी. रैली में शामिल छात्रों ने लोगों को पंपलेट देकर चीनी वस्तुओं को नहीं खरीदने की अपील किया.

युवा जागृति केंद्र के अध्यक्ष राजन सिन्हा ने कहा कि यदि हम चीनी वस्तुओं को खरीद रहे हैं, तो इसका मतलब है कि हम देश की रक्षा में तैनात जवानों को अपमानित कर रहे हैं. इसके साथ ही चीन को आर्थिक रूप से मजबूत प्रदान करने का काम कर रहे हैं. अध्यक्ष श्री सिन्हा ने कहा कि चीन का सामान खरीदने का मतलब है कि हम देश के सैनिकों को कमजोर कर रहे हैं.

इसके साथ ही राष्ट्र को भी कमजोर कर रहे है. उन्होंने लोगों से स्वदेशी वस्तु अपनाने व दीपावली में मिट्टी का दीया जलाने की अपील की. कहा कि ऐसा करने से हमारे देश में खुशहाली आयेगी. देश की संस्कृति को बचाने के लिए भी हम सबों को मिट्टी का दीया जलाना चाहिए, ताकि पारंपरिक रोजगार से जुड़े लोगों का रोजगार बरकरार रहे. स्टूडेंट फेडरेशन के जिला अध्यक्ष प्रिंस सिंह ने कहा कि चीन हमारे देश में व्यवसाय कर हमारे देश पर ही आक्रमण करने का काम कर रहा है. इसके साथ ही हमारे दुश्मन देश पाकिस्तान को आर्थिक रूप से सहयोग कर हमारे देश में आतंकवाद को बढ़ावा दिलवा रहे हैं. ऐसे में हम सभी देशवासियों का यह जिम्मेवारी बनता है कि चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करे. मौके पर जिला सचिव अविनाश गिरी, हर्ष तिवारी, अनमोल दुबे, सुधांशु पांडेय, प्रशांत तिवारी, आकाश सिंह, पुष्कर सिन्हा, श्रवण सिह, डब्लू गुप्ता, मोनू दुबे, वैभव भास्कर, कुंदन , सुमित गुप्ता , मंगल सिंह, अनमोल दुबे लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें