मनमाना टैक्स के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान शुरू

मेदिनीनगर: राज्य सरकार द्वारा शहरी क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स, कचरा संग्रह टैक्स के अलावे रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का जुर्माना राशि मनमाने तरीके से वसूले जाने के विरोध में हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया. मंगलवार को बस स्टैंड के पास श्रीराम सेना ने हस्ताक्षर अभियान शिविर लगाया. बस स्टैंड के दुकानदारों व शहर के लोगों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2017 1:30 PM
मेदिनीनगर: राज्य सरकार द्वारा शहरी क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स, कचरा संग्रह टैक्स के अलावे रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का जुर्माना राशि मनमाने तरीके से वसूले जाने के विरोध में हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया. मंगलवार को बस स्टैंड के पास श्रीराम सेना ने हस्ताक्षर अभियान शिविर लगाया.

बस स्टैंड के दुकानदारों व शहर के लोगों ने सरकार व नगर पर्षद के टैक्स संबंधित निर्णय के खिलाफ चल रहे अभियान का समर्थन किया. सैकड़ों लोगों ने अपना हस्ताक्षर कर समर्थन दिया. श्रीराम सेना के राज्य प्रमुख पंकज कुमार जायसवाल ने कहा कि राज्य सरकार के गलत नीतियों के कारण आम आदमी परेशान है.

टैक्स के बहाने सरकार आर्थिक शोषण कर रही है. करीब एक साल पहले होल्डिंग टैक्स की दर में अप्रत्याशित वृद्धि की गयी. जनता के विरोध के बाद भी नगर पर्षद प्रशासन जबरन सैफ फार्म व होल्डिंग टैक्स जमा कराया. अब दुकानदारों व शहरवासियों से कचरा संग्रह के नाम पर भयादोहन व आर्थिक शोषण किया जा रहा है. नगर पर्षद बोर्ड के पारित किये बिना ही नगर पर्षद प्रशासन होल्डिंग टैक्स,रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का जुर्माना व कचरा संग्रह टैक्स की वसूली कर रही है. नगर पर्षद का मूल काम शहर को सा‍फ सुथरा रखना है. लेकिन सही तरीके से सफाई कार्य नहीं हो रहा है और जबरन कचरा संग्रह टैक्स वसूला जा रहा है, जो किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं है. शिविर में श्रीराम सेना के अमित तिवारी, रंजीत शर्मा, कुंदन गुप्ता, ओमप्रकाश पप्पू, संजय,सीताराम सिंह,राजकुमार अग्रवाल, श्यामसुंदर गुप्ता, बलराम प्रसाद, सरयू साव, राजेंद्र प्रसाद, रामचंद्र अग्रवाल, अशोक, अरविंद, रूपेश, अनिल, सुधीर,शशि, गुप्तेश्वर अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version