फरार कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

हुसैनाबाद,पलामू : हुसैनाबाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बिहार व झारखंड का फरार कुख्यात अपराधी संतन पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार महतो को गुप्त सूचना मिली की संतन पासवान जपला शहर में देखा गया है. वह कुछ ही समय में निकलने वाला है. इसकी जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2017 11:53 AM
हुसैनाबाद,पलामू : हुसैनाबाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बिहार व झारखंड का फरार कुख्यात अपराधी संतन पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार महतो को गुप्त सूचना मिली की संतन पासवान जपला शहर में देखा गया है. वह कुछ ही समय में निकलने वाला है.

इसकी जानकारी मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने जपला-छत्तरपुर पथ सिद्धनाथ पेट्रोल पंप के समीप बाइक चेकिंग लगा दी. इसी क्रम में संतन पासवान एक बाइक से उक्त स्थल पर पहुंचे. पुलिस को देखते ही वह बाइक छोड़कर भागने लगा. पुलिस के जवानों ने उसे दौड़ाकर धर दबोचा.

इस संबंध में थाना प्रभारी रास बिहारी लाल ने बताया कि संतन पासवान नबीनगर थाना क्षेत्र के बाघी गांव का निवासी है. उसके खिलाफ हुसैनाबाद, बिहार के नबीनगर ,टंडवा थाना में कई मामले दर्ज हैं. हुसैनाबाद पुलिस को इसकी दो वर्षों से तलाश थी. इस अभियान में हुसैनाबाद थाना के एसआइ उमाकांत तिवारी व पुलिस के कई जवान शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version