इस विद्यालय के बच्चे पूर्व सैनिकों को अपने बीच पाकर काफी खुश नजर आ रहे थे. विद्यालय की हलीमा, अनिता, नीतू बाला ने ‘इतनी शक्ति हमें देना दाता, मन का विश्वास कमजोर हो ना ’ भजन प्रस्तुत किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल संजय अखौरी ने दिव्यांग बच्चों का हौसला बढ़ाया. कहा कि अपनी कमियों को चुनौती के रूप में लेना चाहिए. हौसले को बुलंद रखते हुए अपने जीवन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए परिश्रम करना चाहिए. अपने मन में इस बात का कभी भी एहसास नहीं करना चाहिए कि वे लोग शरीर से कमजोर है. सफल होने के लिए हौसला की जरूरत होती है.
लेटेस्ट वीडियो
आयोजन: पूर्व सैनिकों ने दिव्यांग बच्चों के साथ मनायी दीपावली, हौसले को बुलंद रख कर लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रयत्न करें
मेदिनीनगर : बुधवार को पलामू के पूर्व सैनिकों ने दिव्यांग बच्चों के साथ दीपावली का त्योहार मनाया. जेलहाता स्थित पलामू जिला आवासीय दिव्यांग विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पूर्व सैनिकों ने दिव्यांग बच्चों के बीच मिठाई,बिस्कुट, मोमबत्ती, मिट्टी का दीया, फुलझरी वितरण किया और दीपावली की खुशियां मनायी. इस विद्यालय के बच्चे पूर्व […]
Modified date:
Modified date:
मेदिनीनगर : बुधवार को पलामू के पूर्व सैनिकों ने दिव्यांग बच्चों के साथ दीपावली का त्योहार मनाया. जेलहाता स्थित पलामू जिला आवासीय दिव्यांग विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पूर्व सैनिकों ने दिव्यांग बच्चों के बीच मिठाई,बिस्कुट, मोमबत्ती, मिट्टी का दीया, फुलझरी वितरण किया और दीपावली की खुशियां मनायी.
विशिष्ट अतिथि डॉ भोला शंकर पांडेय ने कहा कि दृढ़ निश्चय कर हमेशा आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए. आत्मविश्वास को मजबूत रखे और हमेशा आगे बढ़ने का प्रयास करें. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व सैनिक सह जदयू नेता सुशील कुमार मंगलम ने कहा कि अपने जीवन को खुशहाल बनाने के लिए आत्मविश्वास के साथ पुरुषार्थ करना चाहिए. वास्तविक दीपावली जीवन की खुशी में समाहित है. अपने आप में हीन भावना न आने दें और मजबूत इरादे के साथ आगे बढ़े है सफलता जरूर मिलेगी. कार्यक्रम का संचालन वृजेश कुमार शुक्ला ने किया. मौके पर संतोष कुमार सिंह, प्रवीण श्रीवास्तव, अशोक कुमार, कैप्टन आरसी यादव, यशवंत सिंह, आलोक गिरी, सूबेदार मेजर चंद्रदेव पाल, दिलीप पाल, गोपाल कुमार, विद्यालय के प्रधानाध्यापक रमेश कुमार मिस्त्री, सुरेंद्र कुमार, अनुज मिश्रा, सरस्वती देवी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

