दूसरे के जीवन में भी खुशियां लायें

मेदिनीनगर:बुधवार को शहर के संत मरियम आवासीय विद्यालय में दीपोत्सव मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक अविनाश देव ने स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों के साथ दीया जलाकर खुशी का इजहार किया. उन्होंने शिक्षकों व विद्यार्थियों को दीपावली व छठ पर्व की शुभकामना भी दी. उन्होंने कहा कि दीपावली का त्योहार अंधकार से प्रकाश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2017 11:54 AM
मेदिनीनगर:बुधवार को शहर के संत मरियम आवासीय विद्यालय में दीपोत्सव मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक अविनाश देव ने स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों के साथ दीया जलाकर खुशी का इजहार किया. उन्होंने शिक्षकों व विद्यार्थियों को दीपावली व छठ पर्व की शुभकामना भी दी. उन्होंने कहा कि दीपावली का त्योहार अंधकार से प्रकाश की ओर चलने का संदेश देता है.

अंधकार पर प्रकाश के विजय का प्रतीक दीपावली जीवन में खुशहाली लेकर आता है. इस पर्व के संदेश को आत्मसात करते हुए समाज में बेहतर वातावरण तैयार करने के लिए काम करना चाहिए. दीपावली जीवन में प्रकाश फैलाने का पर्व है. यदि हम सभी दूसरों के जीवन में खुशी लाने का प्रयास करेंगे तो निश्चित रूप से अपने जीवन में भी खुशियां आयेगी. दीपावली का पर्व यह संदेश देता है कि जिस तरह दीया जलाने के बाद प्रकाश फैलता है और अंधेरा दूर हो जाता है.

उसी तरह समाज के वैसे लोगों जिनके जीवन में अंधेरा है, वहां प्रकाश फैलाने का काम करना चाहिए. उन्होंने विद्यालय के बच्चों को मिट्टी का दीया जलाने के लिए प्रेरित किया. विद्यालय के प्राचार्य आदर्श देव ने दीपावली पर्व की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला. बच्चों को हिदायत देते हुए कहा कि बम-पटाखे से दूर रहे और प्रदूषण रहित त्योहार मनाये. मौके पर उप प्राचार्य एसबी साहा, धनंजय कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version