आर्थिक तंगी से जूझ रहे व्यवसायी ने आत्महत्या की
रंका. रंका थाना क्षेत्र के गोदरमाना में आर्थिक तंगी के कारण एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने के समाचार हैं. मृतक का नाम कृष्ण कुमार गुप्ता (36 वर्ष) बताया जाता है़ वह एक छोटा किराना का दुकान चलाता था, लेकिन दुकान में उतना सामान नहीं था़ दुकान नहीं चलने की वजह से उसकी आर्थिक […]
रंका. रंका थाना क्षेत्र के गोदरमाना में आर्थिक तंगी के कारण एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने के समाचार हैं. मृतक का नाम कृष्ण कुमार गुप्ता (36 वर्ष) बताया जाता है़ वह एक छोटा किराना का दुकान चलाता था, लेकिन दुकान में उतना सामान नहीं था़ दुकान नहीं चलने की वजह से उसकी आर्थिक स्थिति काफी कमजोर हो गयी थी़, जिससे उसका मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं चल रहा था़.
शनिवार की रात उसने दुकान में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक कृष्णा के चार पुत्री व एक पुत्र था. ग्रामीणों ने बताया कि वह चारों बेटी की शादी की चिंता में भी डूबा रहता था़ पत्नी उमा देवी ने बताया कि बड़ी बेटी शादी करने योग्य है.
उसे लेकर हमेशा चिंता में रहते थे. दुकान चलती नहीं थी.गरीबी के कारण किसी तरह वह परिवार को परवरिश करता थे़ मुखिया मिथिलेश यादव एवं एसआइ अरविंद शर्मा ने बताया कि कृष्ण कुमार गुप्ता की मौत के पीछे आत्महत्या कारण हो सकता है़ इसकी जांच की जायेगी़ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया है.