इस पर एसपी ने नसरुद्दीन को गिरफ्तार करने की आदेश थाना प्रभारी को दिया. किसान संघ के नेता अनिल तिवारी व पूर्व शिक्षक गोपाल राम ने भदई फसल नहीं होने तथा धान की फसल मर जाने की बात रखते हुए मुआवजे की मांग की़ हासनदाग के मुखिया व मुखिया संघ के अध्यक्ष दुखन चौधरी ने शराबबंदी कराने, जुआ खेलनेवालों को रोकने, सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने व सड़क पर मवेशी बांधनेवालों पर कार्रवाई करने की मांग की़ पूर्व मुखिया बाल्मीकि चौबे ने बीडीओ पर भ्रष्टाचार के मामले को अपने पास लंबित रखने का आरोप लगाया.
मेराल निवासी डॉ लालमोहन ने आनंदमार्ग के जमीन पर निर्माण कार्य मे बाधा डालने वाले निजामुद्दीन अंसारी पर कानूनी कारवाई करने की मांग की. पूर्व जिला परिषद् प्रत्याशी करीब अंसारी ने एससी, एसटी एक्ट का दुरूपयोग कर निर्दोष लोगों को फंसाने का आरोप लगाया़ उसने ऐसे लोगों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करने की मांग की़ इस पर एसपी ने आश्वस्त किया कि जांच रिपोर्ट में निर्दोष लोगों को इस एक्ट से मुक्त किया जायेगा़ अरंगी गांव निवासी संजय राम ने दलेली से महेताम पथ निर्माण को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की़ इस पर एसपी ने रविवार को ही थाना प्रभारी एवं अंचलाधिकारी के साथ जाकर सड़क अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया.
अतहर अली अंसारी ने थाना क्षेत्र मे बिजली मोटर की चोरी की घटना बढ़ने एवं चोरों पर कारवाई नही किये जाने का मामला उठाया़ ओखरगाड़ा निवासी कृष्णा राम ने गढवा थाना के हरैया निवासी राकेश चन्द्रवंशी पर बेटी को जलाकर मारने का आरोप लगाते हुए केस उठाने के लिए धमकी देने की बात कही़ इस मौके पर कई अन्य लोगों ने भी अपनी-अपनी समस्याएं रखीं.