मेदिनीनगर: पलामू क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक रामयतन राम की अध्यक्षता में सत्र 2015-17 के लिए प्रशिक्षण महाविद्यालयों में नामांकन हेतू आरडीडीइ कार्यालय में बैठक हुई. इसमेंं चयन समिति के सदस्य शामिल हुये. आरडीडीइ श्री राम ने कहा कि चयन समिति द्वारा औपबंधिक सूची को जारी करने का निर्णय लिया गया.
उन्होंने कहा कि महिला महाविद्यालय मेदिनीनगर के लिए 50, पुरुष वर्ग के रेहला प्रशिक्षण महाविद्यालय व सतबरवा प्रशिक्षण महाविद्यालय में 50+50 व लातेहार ट्रेनिंग कॉलेज में 100 सीट पर नामांकन लिया जायेगा. औपबंधिक मेधा सूची जो तैयार किया गया, उसे जारी कर दिया गया. उन्होंने कहा कि जिन अभ्यर्थियों का आपत्ति होगी, वह निंबधन डाक या आरडीडीइ कार्यालय में आकर आपत्ति दर्ज करा सकते है. उन्होंने कहा कि नामाकंन औपबंधिक मेधा सूची अंक के आधार पर तैयार किया गया है.
उन्होंने कहा कि 15 दिनों में अंदर में हर हाल में अपनी शिकायत निश्चित रूप से दर्ज कराये. उसके बाद आगे की कारवाई की जायेगी. बैठक में चयन समिति सदस्य पलामू डीइओ मीना कुमारी राय, लातेहार डीइओ निरजा कुजूर, रेहला ट्रेनिंग कॉलेज के प्राचार्य वंदना नंदनी, मेदिनीनगर महिला ट्रेनिंग कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य मोहम्मद इफ्तेखार आलम, सतबरवा ट्रेनिंग कॉलेज के प्राचार्य बलराम पाठक, लातेहार ट्रेनिंग कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य कुश कुमार सिंह, सहायक अनुज कुमार शुक्ला, रामवल्लभ प्रसाद मौजूद थे.