पलामू में 10 लाख का इनामी नक्‍सली जोनल कमांडर बुधन मियां गिरफ्तार

मेदिनीनगर (पलामू) : पलामू पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. दस लाख के इनामी, कई कांडो में संलिप्त भाकपा माओवादी जोनल कमांडर बुधन मियां को पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. एस पी इन्द्रजीत महथा ने प्रेस वार्ता कर मंगलवार को यह जानकारी दी. एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2017 4:42 PM

मेदिनीनगर (पलामू) : पलामू पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. दस लाख के इनामी, कई कांडो में संलिप्त भाकपा माओवादी जोनल कमांडर बुधन मियां को पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. एस पी इन्द्रजीत महथा ने प्रेस वार्ता कर मंगलवार को यह जानकारी दी. एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की भाकपा माओवादी का जोनल कमांडर बुधन मियां अपने पुराने दोस्तों से मिलने डाली पाटन की ओर जा रहा था.

निर्देश के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) के नेतृत्व में छापामारी करने के लिए 4 टीमों का गठन किया गया था. सभी टीमों को चेगौनाधाम से डाली पाटन एवं सरीडीह की ओर जाने वाले रास्ते पर नाकाबंदी और चेकिंग करने के लिए तैनात किया गया. पहचान के लिए सभी तैनात पुलिस जवानों को उक्त माओवादी का फोटो उपलब्ध कराया गया था.

ये भी पढ़ें… महिला की संदेहास्पद स्थिति मे जलकर मौत, पुलिस के आते ही शव छोड़कर भागे ससुराल वाले

एसपी ने बताया कि इसी क्रम में डाली मोड़ से डाली जाने वाले रास्ते पर आगे बढ़ने के दौरान मोड़ से थोड़ा आगे जाने पर संदिग्घ पुलिस को देखकर भगने का प्रयास करने लगा. पुलिस द्वारा रुकने का निर्देश देने पर वह और तेजी से भागने लगा. इसी दौरान अपर पुलिस अधीक्षक के अंगरक्षक ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया.

पलामू की और अधिक खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

सख्ती से पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम बुधन मियां उर्फ भोला जी, सरीडीह, थाना नौडीहा बाजार, जिला पलामू भाकपा माओवादी का जोनल कमांडर बताया. बुधन मियां 2005 में भी जेल जा चुका है. फिर वह पानीपत मे रहकर काम करता था. और वहां से दस्ता भी चलाता था. ये 1998 में भाकपा माओवादी में गान बजान के लिए व्यास के रूप में गया था.

Next Article

Exit mobile version