सूर्योपासना का महापर्व शुरू

चंदवा: सूर्योपासना का चार दिनी महापर्व नहाय खाय के साथ ही शुरू हो गया. मंगलवार को व्रतियों ने नदी-तालाब में स्नान किया. शुद्ध व शात्विक मन से कद्दू की सब्जी, दाल व अरवा चावल का भात बनाया गया. छठी मइया को भोग लगाकर व्रती व श्रद्धालुओं ने प्रसाद पाया. इसके साथ ही आस्था का महापर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2017 10:50 AM
चंदवा: सूर्योपासना का चार दिनी महापर्व नहाय खाय के साथ ही शुरू हो गया. मंगलवार को व्रतियों ने नदी-तालाब में स्नान किया. शुद्ध व शात्विक मन से कद्दू की सब्जी, दाल व अरवा चावल का भात बनाया गया. छठी मइया को भोग लगाकर व्रती व श्रद्धालुओं ने प्रसाद पाया. इसके साथ ही आस्था का महापर्व शुरू हो गया. पूरे दिन व्रती निर्जला उपवास में रहेंगे. बुधवार पंचमी तिथि को व्रती खरना कर प्रसाद ग्रहण करेंगे. शाम में खीर का प्रसाद बांटा जायेगा. गुरूवार षष्ठी तिथि को अस्ताचल भगवान सूर्य को अर्ध्य दिया जायेगा.

इसके बाद शुक्रवार की तड़के उदयीमान भगवान भुवन भाष्कर को अर्ध्य देने के साथ ही महापर्व संपन्न होगा. महापर्व के मद्देनजर शहर में चहल-पहल बढ़ गयी है. इस बीच पुलिस निरीक्षक कमलेश्वर पांडेय के नेतृत्व में सुरक्षा चाक-चौबंद है. पूजा समिति के लोग व्रति व श्रद्धालु के सेवार्थ कार्य में लगे है. नदी को आकर्षक रूप से सजाया गया है. प्रतिमा व गंगा आरती के लिये मंच बनाये गये है. यूनियन बैंक के सामने बुधवार की सुबह समिति द्वारा लागत मूल्य पर फल बिक्री की जायेगी.

पुलिस प्रशासन ने की घाट की सफाई : चंदवा. मंगलवार की सुबह पुलिस निरीक्षक कमलेश्वर पांडेय के नेतृत्व में जिला पुलिस बल के जवान व विवेकानंद छठ पूजा समिति के सदस्यों ने घाट की सफाई की. सुबह से ही लोग नद परिसर पहुंचे चुके थे. नद में उतरकर बड़े पत्थरों व कचरों को साफ किया. उधर भुसाड़ नदी तट पर भी छठ पूजा समिति कुजरी-कामता के लोगों द्वारा साफ-सफाई की गयी. घाट को सुंदर बनाने में लाल राघवेंद्र प्रताप नाथ शाहदेव के नेतृत्व में युवाओं की टीम लगी है. सीआरपीएफ ई/11 बटालियन के जवानों ने सहायक कमांडेंट विकास कुमार के नेतृत्व में देवनद की सफाई की. श्री कुमार ने कहा कि छठ महापर्व है. श्रद्धालुओं की सेवा में सीआपीएफ सदैव तत्पर है. मौके पर इंस्पेक्टर अब्दुल हमीद, समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र वैद्य के अलावा प्रभाकर मिश्र, राजकुमार साहू, गौरव दुबे, मंटू केसरी, सुमित कुमार, आदर्श रवि राज, मुकेश सिंह, राजेश प्रसाद, मनीश कुमार, राज सिंह, रविकांत गिनोडिया समेत बड़ी संख्या में सीआरपीएफ व जिला पुलिस बल के जवान मौजूद थे. बुधबाजार परिसर में स्वयं सेवकों ने सफाई अभियान चलाया. गोपाल जायसवाल, विनोद कुमार गुडू, प्रभाकर मिश्र समेत अन्य लोगों बड़ी मेहनत से वर्षों से पड़े कचरों को साफ किया.
घाट को दुरुस्त किया : चंदवा. अधिकारियों के निर्देश के बाद चकला देवी मंडप स्थित छठ तालाब को व्रती व श्रद्धालुओं की मांग पर दुरुस्त कर दिया गया है. यहां घाट के समीप ही अंतिम पायदान पर करीब छह-सात फीट गड्ढा था. मंगलवार की दोपहर तक घाट में बालू व पत्थर के चूर्ण डालकर तत्काल गड्ढा कम कर दिया गया है. बांस की बारिकेटिंग भी कर दी गयी है. ग्रामीणों ने पदाधिकारियों को आभार जताया है.
गारू (लातेहार). गारू में भगवान सूर्य उपासना का महापर्व छठ, मंगलवार को नहाय खाय के साथ ही व्रत की शुरुआत हो गयी. व्रतियों ने नहाने बाद अरवा चावल एवं चना दाल के साथ कद्दू व साकिन कंदे की सब्जी का भगवान सूर्य को भोग लगाकर खाया. बुधवार को घाट बांधने के बाद खरना में व्रतियों द्वारा खीर भोजन किया जायेगा. इसके बाद छठव्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो जायेगा. इधर आज से छठ घाट की सफाई भी नवयुवकों द्वारा शुरू कर दी गयी है .

Next Article

Exit mobile version