सुरक्षा के लिए सहभागिता जरूरी

मेदिनीनगर: संत मरियम आवासीय विद्यालय प्रबंधन ने शिक्षकेतर कर्मचारियों की सूची जीवनवृत के साथ पुलिस प्रशासन को सौंप दी है. बुधवार को स्कूल के निदेशक अविनाश देव ने एसपी इंद्रजीत माहथा से मुलाकात कर यह सूची सौंपी. बताया गया कि कुछ दिनों पूर्व एसपी श्री माहथा ने यह निर्देश जारी किया था कि निजी विद्यालयों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2017 11:09 AM
मेदिनीनगर: संत मरियम आवासीय विद्यालय प्रबंधन ने शिक्षकेतर कर्मचारियों की सूची जीवनवृत के साथ पुलिस प्रशासन को सौंप दी है. बुधवार को स्कूल के निदेशक अविनाश देव ने एसपी इंद्रजीत माहथा से मुलाकात कर यह सूची सौंपी. बताया गया कि कुछ दिनों पूर्व एसपी श्री माहथा ने यह निर्देश जारी किया था कि निजी विद्यालयों में जो भी शिक्षकेतर कर्मचारी हैं, उनके बारे में पूर्ण जानकारी मांगी गयी थी. ताकि सबके बारे में पुलिस के पास जानकारी रहे. एसपी श्री माहथा का कहना है कि सुरक्षा के लिए यह जरूरी है.
पुलिस के पास जानकारी रहेगी, तो भविष्य में कर्मियों को कोई परेशानी भी नहीं होगी. साथ ही पुलिस भी जानकारी के मामले में अपडेट रहेगी कि किस स्कूल में कौन कर्मी काम कर रहे है. इस मामले में संत मरियम आवासीय विद्यालय ने जो सक्रियता दिखायी है उसके लिए विद्यालय प्रबंधन के लोग बधाई के पात्र है.

स्कूल के निदेशक सह पलामू जिला प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अविनाश देव ने सभी स्कूल संचालकों से यह अपील की है कि वह अपने विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकेतर कर्मचारियों की सूची एसपी कार्यालय में जमा करने के मामले में सक्रियता दिखाये, ताकि बेहतर कार्य हो सके. उन्होंने कहा कि संत मरियम आवासीय विद्यालय हर कदम पर प्रशासन का सहयोग करने के लिए तैयार है.

Next Article

Exit mobile version