छात्रा से छेड़खानी, शिक्षक गिरफ्तार
पाटन (पलामू): छात्रा से छेड़खानी के आरोप में राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय (सिरमा) के शिक्षक बीरेन्द्र कुमार उर्फ सोनू को सिरमा गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. आठवीं में पढ़नेवाली पीड़ित छात्रा ने शिक्षक के खिलाफ पाटन थाना में शिकायत दर्ज करायी थी. आरोप है कि छुट्टी के दिन शिक्षक बीरेंद्र ने छात्रा […]
पाटन (पलामू): छात्रा से छेड़खानी के आरोप में राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय (सिरमा) के शिक्षक बीरेन्द्र कुमार उर्फ सोनू को सिरमा गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. आठवीं में पढ़नेवाली पीड़ित छात्रा ने शिक्षक के खिलाफ पाटन थाना में शिकायत दर्ज करायी थी. आरोप है कि छुट्टी के दिन शिक्षक बीरेंद्र ने छात्रा को स्कूल में बुलाया था.
कहा था स्कूल में छुट्टी है, इसलिए सफाई करनी है. छात्रा स्कूल गयी तो देखा कि तीन, चार छात्रा वहां पहले से मौजूद थी. इसके बाद शिक्षक ने कार्यालय में उसे बुलाया और विद्यालय पंजी पर हस्ताक्षर करवाया. इसी दौरान वह छात्रा से छेड़खानी करने लगा, जब छात्रा ने विरोध जताया तो उसने सौ रुपये देने की कोशिश की.
साथ ही परीक्षा में पास करने और छुट्टी की हाजिरी बनाने का भी प्रलोभन दिया. छात्रा घर लौटी और पूरे मामले की जानकारी परिजनों को दी. इसके बाद मामला दर्ज कराया गया.