हैदरनगर : उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ छठ महापर्व संपन्न

हैदरनगर : लोक आस्था का महापर्व छठ व्रत पूरे उल्लास के साथ मनाया गया. भक्तों ने जलते दीया को स्कायी लालटेन के सहारे बतौर सैकड़ों गुब्बारा आकाश में उड़ाया. सदाबह नदी की जलधारा में यहां स्थापित भगवान भास्कर की प्रतिमा व इनकी विधिवत पूजा-अर्चना के साथ गंगा आरती आकर्षण का केंद्र बिंदू बना रहा. पूर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2017 11:37 PM

हैदरनगर : लोक आस्था का महापर्व छठ व्रत पूरे उल्लास के साथ मनाया गया. भक्तों ने जलते दीया को स्कायी लालटेन के सहारे बतौर सैकड़ों गुब्बारा आकाश में उड़ाया. सदाबह नदी की जलधारा में यहां स्थापित भगवान भास्कर की प्रतिमा व इनकी विधिवत पूजा-अर्चना के साथ गंगा आरती आकर्षण का केंद्र बिंदू बना रहा. पूर्व प्रमुख संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में स्वयंसेवी संस्था विजेता क्लब, सामाजिक उत्थान सेवा समिति, जाग्रता क्लब की ओर से व्रतधारियों के हित में शहर के सभी पथों की साफ सफाई के अलावा छठ घाट को चकाचक करने, शौचालय की व्यवस्था के साथ रोशनी पर्याप्त मुहैया कराना सराहनीय प्रयास है.

छठ पूजा के पावन मौके पर स्थानीय व्यावसायिक संघ के प्रमुख आशीष कुमार, अनिल लाल, प्रतीक कुमार, मनिराज जायसवाल सहित अन्य सदस्यों ने व्रतधारियों के हित में स्थायी छठ पर्व पर पूर्व विधायक संजय कुमार सिंह यादव, अजहर अली, व्यवसायी अनील लाल, सुनील लाल, एएसआइ कलेश्वर लोहरा दलबल के साथ उपस्थिति दर्ज कर आस्था में हाथ बंटाया. वहीं जागराता क्लब के सक्रिय सदस्य राजू कांस्यकार, सिद्धार्थ कुमार, सन्नी, हिमांशु, विकास, अंकित, राजकुमार, धीरज, सुचित, गोलू, रंजीत ने शहर के विभिन्न मार्गों पर जल छिड़काव के अलावा पर्याप्त रोशनी व ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था की गयी.

स्थानीय वरिष्ठ समाजसेवी ललन कुमार सिंह अपनी धर्मपत्नी के साथ नये सूर्य मंदिर अपने व्यय से कराने की विधिवत पूजा-अर्चना के साथ आधारशिला रखी. इसके लिए क्लब ने इनके समस्त परिवारों के प्रति आभार जताया है. इस पर्व में व्रतधारियों के बीच सूप दउरा के अलावा प्रसाद वितरण कार्य में पूर्व प्रमुख संतोष कुमार सिंह के अलावा व्यवसायी अनिल लाल, सुनील लाल अग्रवाल ने बढ़ चढ़कर हाथ बंटाया है.

Next Article

Exit mobile version