19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजा मेदिनी के विरासत को बचाने की जरूरत

सतबरवा/बेतला : चतरा सांसद सुनील सिंह ने कहा कि पलामू प्रमंडल की धरती गौरवशाली है. क्योंकि यहां राजा मेदिनीराय जैसे प्रतापी राजा हुए. एक ऐसा राजा जिसने गरीबों के न केवल दुख दर्द को समझने का प्रयास किया. बल्कि उनके दर्द को अपना दर्द मानकर दूर किया. सचमुच वैसे महान राजा पलामू के इतिहास में […]

सतबरवा/बेतला : चतरा सांसद सुनील सिंह ने कहा कि पलामू प्रमंडल की धरती गौरवशाली है. क्योंकि यहां राजा मेदिनीराय जैसे प्रतापी राजा हुए. एक ऐसा राजा जिसने गरीबों के न केवल दुख दर्द को समझने का प्रयास किया. बल्कि उनके दर्द को अपना दर्द मानकर दूर किया. सचमुच वैसे महान राजा पलामू के इतिहास में महापुरुष है. उनके बताये पद चिह्नों पर चलकर ही समरसता लायी जा सकती है. सांसद श्री सिंह छठ पर लगने वाले पलामू किला परिसर में दो दिवसीय मेला के उदघाटन के बाद कही.
कार्यक्रम का उदघाटन सांसद के अलावा भाजपा अनुसूचित जनजाति मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष सह खिजरी विधायक रामकुमार पाहन, उपाध्यक्ष पूर्व विधायक समीर उरांव, डालटनगंज विधायक आलोक कुमार चौरसिया, मनिका विधायक हरे कृष्ण सिंह,जिला परिषद सदस्य चिंता देवी, रघुपाल सिंह, भाजपा नेता अविनाश वर्मा, शैलू चंद्रवंशी, किसलय तिवारी ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर सांसद ने कहा कि पलामू किला आदिवासी समाज की संस्कृति का प्रतीक है और इसकी रक्षा करने के लिए सबको मिलकर काम करने की जरूरत है.

पलामू किला के साथ-साथ आसपास के पर्यटन स्थलों को विकसित करने के दिशा में काम करने की जरूरत है. जल्द ही इस दिशा में प्रयास शुरू कर दिया जायेगा. मंडल डैम के शिलान्यास के अवसर संभव है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र जब आयेंगे, तब इस इलाके के बारे में प्रधानमंत्री को विकास के लिए बताया जायेगा. निश्चित रूप से इसका कायाकल्प होगा. उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राज्य की रघुवर सरकार बेहतर काम कर रही है. समाज के हरेक वर्गों के विकास की दिशा में जुटी है. हालांकि कुछ लोग आदिवासी समाज व संस्कृति को बिगाड़ने का प्रयास कर रहे है. लेकिन वैसे लोगों को आदिवासी समाज कभी कामयाब नहीं होने देगा. उन्होंने नोटबंदी को बेहतर कदम बताया. कहा कि इससे देश की आर्थिक हालात बदले है. आज देश प्रगति के राह पर आगे बढ़ रहा है.

राजा मेदिनी से सीख लेने की जरूरत : हरे कृष्ण सिंह : मनिका विधायक हरे कृष्ण सिंह ने कहा कि राजा मेदिनीराय से सीख लेने की जरूरत है. उन्होंने जिस तरीके से शासन की बागडोर को संभालकर जनहित में कार्य किया था, उसी तरह से जनप्रतिनिधियों को भी काम करने की जरूरत है. राजा मेदिनीराय के समय में पलामू प्रमंडल की धरती समृद्ध थी. यहां दूध दही की कमी नही थी . आज फिर से एक बार प्रयास होनी चाहिए कि उसी तरह का सूख चैन पूरे इलाके में हो. उन्होंने कहा कि राजा मेदिनीराय के याद में लगने वाला यह मेला विख्यात है. दूर दराज से लोग यहां पहुंचते हैं. ऐसे में यह महसूस किया जा रहा था कि राजा मेदिनीराय की प्रतिमा स्थापित हो, इसलिए उनकी प्रतिमा को स्थापित करने का काम किया जा रहा है.
आदिवासी संस्कृति को बचाने की जरूरत : रामकुमार पाहन: भाजपा के अनुसूचित जनजाति के प्रदेश अध्यक्ष सह खिजरी विधायक रामकुमार पाहन ने कहा कि आदिवासी समाज को बचाने की जरूरत है. आदिवासी समाज व संस्कृति को बचाने के लिए सरकार के द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है. कई ऐसी योजनाएं लागू की जानी है, जिससे आदिवासियों के हित में काम किया जा सके. जल्द ही कार्य धरातल पर दिखाई देगा. उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि राजा मेदिनीराय से इस धरोहर के परिसर में यह संकल्प लेना होगा कि यहां हम सुसंस्कृत व सभ्य समाज का निर्माण करें. यह तभी संभव होगा जब लोग संगठित हो समाज में व्याप्त बुराइयों का खत्म करने का प्रयास किया जाये.
नशाखोरी को मिटाने का लेना होगा संकल्प : आलोक : डालटनगंज विधायक आलोक चौरसिया ने कहा कि राजा मेदिनीराय के समय में हर घर में दूध-दही होता था. वहीं धरती से अनाज भी काफी पैदा होता था, जिसे पलामू की समृद्धि अधिक थी. लेकिन कलातंर में दूध दही के जगह पर शराब ने स्थान ले लिया. इस कारण कुछ लोगों का पतन हो गया. साथ ही अशिक्षा भी एक बड़ा कारण है. इसलिए किसी भी समाज के विकास के लिए नशाखोरी व अशिक्षा को मिटाना जरूरी है. आज का दिन ऐतिहासिक है. राजा मेदिनीराय के र्स्वणिम काल को याद करने का अवसर है. ऐसे में हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि नशाखोरी व अशिक्षा को मिटाने की दिशा में काम किया जायेगा. कार्यक्रम का संचालन अवधेश सिंह चेरो ने किया.

मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष रवि प्रसाद, मुखिया शंभू उरांव, अरविंद सिंह, बेतला मुखिया संजय सिंह, मेला समिति के अध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, आशीष सिन्हा, अमित तिवारी सहित कई लोग मौजूद थे. मेले में उमड़ा जन सैलाब : छठ पूजा के दूसरे दिन लगने वाले मेले में पलामू किला परिसर में जन सैलाब उमड़ा. पलामू प्रमंडल के विभिन्न गांवों से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे. इनमें महिलाओं की संख्या भी अधिक थी. मेला के बाद कई लोगों ने बेतला पार्क का भ्रमण किया. मेला को लेकर प्रशासन के द्वारा पूरी सक्रियता दिखायी गयी. बड़ी संख्या में जवानों को तैनात किया गया था. बरवाडीह पुलिस के अलावे छिपादोहर व सतबरवा पुलिस मेला को सफल बनाने में सक्रिय रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें