14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रक्तदान मानव की सबसे बड़ी सेवा

हुसैनाबाद: विहंगम योग संस्थान के तत्वावधान में शनिवार को अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. विहंगम योग के विज्ञानदेव महाराज जी के जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित शिविर में लोगों ने 50 यूनिट रक्तदान किया. इसका उदघाटन रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ सत्यजीत गुप्ता, भाजपा के वरिष्ठ नेता ललन कुमार सिंह, […]

हुसैनाबाद: विहंगम योग संस्थान के तत्वावधान में शनिवार को अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. विहंगम योग के विज्ञानदेव महाराज जी के जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित शिविर में लोगों ने 50 यूनिट रक्तदान किया. इसका उदघाटन रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ सत्यजीत गुप्ता, भाजपा के वरिष्ठ नेता ललन कुमार सिंह, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अनिल कुमार ,संस्थान के पलामू संयोजक नन्दलाल पासवान ने संयुक्त रूप से किया.

मौके पर सोसाइटी के डॉ गुप्ता ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ रहता है,इससे ब्लड प्रेशर,कैलेस्ट्रोल,कैंसर समेत कई जानलेवा बीमारियों से सुरक्षा मिलती है. उन्होंने ने कहा कि लगभग 2-3 प्रतिशत लोगों को ही रक्त की जरूरत पड़ती है इसके बावजूद भी ब्लड बैंक में खून की कमी रहती है.रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करना है.

जन जन में जागरूकता फैला कर ही इस कमी को दूर किया जा सकता है. समाज के लिए रक्त दान बहुत बड़ी सेवा होती है . बिहंगम योग संस्थान के पलामू संयोजक नन्दलाल पासवान ने कहा कि महाराज जी के जन्मोत्सव पर रक्तदान जारी है. संस्था द्वारा अबतक कई चरणों में शिविर का आयोजन कर रक्तदान किया जा रहा है. इस तरह के शिविर में सभी लेगों की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए. इस मौके पर डॉ0 अनिल कुमार ने कहा कि रक्तदान महादान है प्रत्येज व्यक्ति को समाज सेवा के लिए रक्तदान करना चाहिए. इस अवसर पर संस्थान के परामर्शक मराछु प्रसाद,सह संयोजक गिरिजा रसद सिंह,युवा प्रकल्प प्रभारी राजेश भारद्वाज,यसवंत सिंह,बनारसी प्रसाद यादव,लक्ष्मण सिंह,रामप्रवेश सिंह,सूचित कुमार,रामजी मेहता,प्रदीप पासवान,राजीव कुमार शर्मा,दशरथ चन्द्रवँशी,मुकुंद अग्रवाल,सूर्यदेव प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें