पहाड़ी मंदिर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा

बरवाडीह: चतरा संसदीय क्षेत्र के स्थानीय सांसद सुनील कुमार सिंह सोमवार को विधायक हरेकृष्ण सिंह समेत अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ पहाड़ी मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना की. सांसद ने पहाड़ी मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का आश्वासन दिया. उन्होनें कहा कि पहाड़ी मंदिर एक मनोरम व धार्मिक स्थल है. इसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2017 1:06 PM
बरवाडीह: चतरा संसदीय क्षेत्र के स्थानीय सांसद सुनील कुमार सिंह सोमवार को विधायक हरेकृष्ण सिंह समेत अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ पहाड़ी मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना की. सांसद ने पहाड़ी मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का आश्वासन दिया. उन्होनें कहा कि पहाड़ी मंदिर एक मनोरम व धार्मिक स्थल है.

इसे पर्यटन के रूप में विकसित करने से इस क्षेत्र का विकास होगा. पहाड़ी मंदिर भक्तों का आस्था के केंद्र के साथ मनोरम स्थल है, जिसे पर्यटन क्षेत्र के रूप में बढ़ावा देने के लिए हर संभव सहयोग देने की बात कही. इससे पूर्व सांसद , विधायक व जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी भाजपा जिला अध्यक्ष लाल अमित नाथ शाहदेव, जिला सांसद प्रतिनिधि जयवर्धन सिंह समेत सभी कार्यकर्ताओं ने पहाड़ी हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की. सांसद ने हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर चुनाव से पूर्व मंदिर आने का अपना वादा पूरा किया.

सांसद पहाड़ी मंदिर परिसर व सीढ़ियों से पूरे क्षेत्र के अवलोकन किया. पहाड़ी मंदिर परिसर का भ्रमण के उपरांत सांसद मद से निर्मित पहाड़ी मंदिर के नीचे बने भक्त विश्रामगृह का पंडित गिरधारी मिश्रा के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच उदघाटन किया. मौके पर मृत्यंजय मिश्रा, प्रदीप सिंह, रामधनी सिंह, दिलीप सिंह यादव,भाजपा महामंत्री जयवर्धन सिंह समेत कई भाजपा कार्यकर्ता थे.

जल्द होगा मंडल डैम का शिलान्यास : सांसद
सांसद सुनील सिंह ने कहा कि बरवाडीह के अर्धनिर्मित उत्तरी कोयल मंडल डैम निर्माण कार्य पूर्ण करने हेतु जल्द ही इसकी आधारशिला रखी जायेगी. इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय मंत्री उमा भारती को शिलान्यास हेतु बरवाडीह लाने का प्रयास किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version