परेशानी: उड़ रही धूल ने लोगों का जीना किया दुश्वार, एनएच 98 की बदहाली पर राजद ने किया रोड जाम
हरिहरगंज: मेदिनीनगर औरंगाबाद एनएच 98 सड़क की बदहाली के कारण हो रही परेशानियों के खिलाफ राजद के जिला उपाध्यक्ष कमलेश कुमार यादव की अगुआई में दर्जनों राजद कार्यकर्ताओं ने अररुआ कॉलेज मोड़ के पास एनएच 98 मुख्य मार्ग को एक घंटा अधिक समय तक जाम कर दिया. इससे गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. बाद […]
हरिहरगंज: मेदिनीनगर औरंगाबाद एनएच 98 सड़क की बदहाली के कारण हो रही परेशानियों के खिलाफ राजद के जिला उपाध्यक्ष कमलेश कुमार यादव की अगुआई में दर्जनों राजद कार्यकर्ताओं ने अररुआ कॉलेज मोड़ के पास एनएच 98 मुख्य मार्ग को एक घंटा अधिक समय तक जाम कर दिया. इससे गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. बाद में हरिहरगंज थाना के एएसआइ शंभु प्रसाद शर्मा ने पुलिस बल के साथ स्थल पहुंचकर, वार्ता के बाद जाम हटवाया.
राजद नेता कमलेश कुमार यादव ने बताया कि एनएच 98 रोड काफी जर्जर हो गया है. रोड में उड़ रही धूल से लोगों व राहगीरों का चलना मुश्किल हो गया है. साथ ही रोड किनारे रह रहे लोगों को उड़ रही धूल से लोगो को जीना मुहाल हो गया है. आये दिन छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं आम बात हो गयी है. जिससे लोगो में भारी आक्रोश है. उन्होंने कहा कि एक माह के अंदर सड़क की बदहाली ठीक नहीं की गयी तो राजद चरणबद्ध आंदोलन करेगा. मालूम हो कि इसके पहले भी राजद प्रखंड मुख्यालय पर इस मुद्दे को लेकर धरना प्रदर्शन कर विरोध दर्ज करा चुका है.
उन्होंने कहा कि पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों का ध्यान अगर इस ओर नकारात्मक रहा राजद जोरदार तरीके से आंदोलन को बाध्य होगा. मौके पर राजद के राजेश राम, अनिल शौण्डिक, अक्षय सिंह, अमित कुमार, यदुनी यादव, सुरेश यादव, सुदामा यादव, मुन्ना शर्मा, प्रसिद्ध सिंह, सुनील तिवारी, आदि मौजूद थे.
