17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशिक्षित युवाओं को प्लेसमेंट देंगे

मेदिनीनगर. दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत प्रशिक्षण प्राप्त किये युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा. इसे लेकर राज्य के मुख्य सचिव राजबाला वर्मा व नगर विकास विभाग के निर्देश के आलोक में मेदिनीनगर नगर पर्षद सक्रियता के साथ इस दिशा में कार्य शुरू कर दिया है. इसे लेकर बुधवार को नगर पर्षद […]

मेदिनीनगर. दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत प्रशिक्षण प्राप्त किये युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा. इसे लेकर राज्य के मुख्य सचिव राजबाला वर्मा व नगर विकास विभाग के निर्देश के आलोक में मेदिनीनगर नगर पर्षद सक्रियता के साथ इस दिशा में कार्य शुरू कर दिया है. इसे लेकर बुधवार को नगर पर्षद कार्यालय में बैठक हुई.

इसकी अध्यक्षता कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार साव ने की. बैठक में बताया गया कि जिन संस्थाओं के द्वारा शहरी क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को टेक्नोलॉजी व अन्य सेक्टर में प्रशिक्षण दिया गया है. उन्हें प्लेसमेंट कराना है. सरकार के निर्देशानुसार 12 जनवरी 2018 को युवा दिवस के अवसर पर इन सभी शिक्षित बेरोजगार युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री स्वयं युवाओं के बीच नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. सरकार ने इसके लिए कार्य योजना तैयार करने निर्देश दिया है. कार्यपालक पदाधिकारी श्री साव ने उन संस्थाओं के प्रतिनिधियों को बताया कि सरकार द्वारा जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है उसके अनुरूप काम करने की जरूरत है.

प्रयास किया जाये की प्रशिक्षित युवाओं को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार उपलब्ध कराया जाये. ताकि उन्हें सहूलियत हो सके. सीटी मिशन मैनेजर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शहरी क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को कंप्यूटर, ब्यूटीशियन, रियल इस्टेट, हस्तकला, कार सर्विसिंग मैकेनिक व चालक आदि ट्रेड में प्रशिक्षण दिया गया था. इन्हीं ट्रेडों से प्रशिक्षित युवाओं को प्लेसमेंट किया जाना है.

मेदिनीनगर नगर पर्षद क्षेत्र में एसएमडी टेक्नॉलाजी, आइसीए, एजुकेशन लिमिटेड, एसएन सिन्हा इंस्टीट्यूट एवं बिजनेश मैनेजमेंट तथा तीरहुत समग्र विकास परिषद ने शिक्षित बेरोजगार युवाओं को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण दिया था. इन संस्थाओं को प्लेसमेंट के लिए जो लक्ष्य दिया गया है उसके मुताबिक एसएमडी टेक्नॉलाजी को 13, आइसीए एजुकेशन को 18, एसएन सिन्हा इंस्टीट्यूट को 31 एवं टीएसभीसी को 32 युवाओं का प्लेसमेंट कराना है. बैठक में इन संस्थाओं के प्रतिनिधियों को आवश्यक सुझाव दिया गया. दिसंबर माह तक विभिन्न संस्थानों से संपर्क कर युवाओं को प्लेसमेंट के लिए कार्य को अंतिम रूप देते हुए ऑफर लेटर नगर पर्षद कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया. बैठक में विभिन्न संस्था के प्रतिनिधि विकास वैभव, संजीव पांडेय, श्यामकिशोर, रंजीत सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें