महिला आरक्षित होगा मेयर का पद!

मेदिनीनगर. राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरपालिका निर्वाचन 2018 को लेकर राज्य के सभी नगर निकायों को अरबी अंक में कोड आवंटित किया है. आयोग के सचिव ज्ञानेंद्र कुमार ने राज्य के सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका) को पत्र भेजकर संशोधित आवंटित कोड की जानकारी दी है. आयोग्य ने राज्य के नगर निगमों के अलावा नगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2017 12:00 PM
मेदिनीनगर. राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरपालिका निर्वाचन 2018 को लेकर राज्य के सभी नगर निकायों को अरबी अंक में कोड आवंटित किया है. आयोग के सचिव ज्ञानेंद्र कुमार ने राज्य के सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका) को पत्र भेजकर संशोधित आवंटित कोड की जानकारी दी है. आयोग्य ने राज्य के नगर निगमों के अलावा नगर परिषदों व नगर पंचायतों के निर्वाचन क्षेत्रों का संख्यांकन किया है. इस संदर्भ में आयोग के सचिव ने पलामू जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त को जो पत्र भेजा है, उसके मुताबिक मेदिनीनगर नगर निगम को कोड संख्या एक आवंटित किया गया है.

इसी तरह हजारीबाग नगर निगम को कोड संख्या-2, गिरिडीह नगर निगम को -3, देवघर नगर निगम को -4, धनबाद नगर निगम को -5, चांस नगर निगम को -6, रांची नगर निगम को -7 एवं आदित्यपुर नगर निगम को 8 कोड संख्या आवंटित है.आयोग्य द्वारा मेदिनीनगर नगर निगम को कोड संख्या- 1 आवंटित किये जाने से यह कयास लगाया जा रहा है कि इस नगर निगम के मेयर का पद महिला के लिए आरक्षित हो सकता है. जानकारों की माने तो नगर निकाय के चुनाव में महिला प्रत्याशी को 50 प्रतिशत आरक्षण देना है.

झारखंड राज्य में आठ नगर निगम का गठन हुआ है. इसमें मेयर के चार पद महिला के लिए आरक्षित हो सकते हैं. जानकारों का मानना है कि आरक्षण रोस्टर के अनुसार मेदिनीनगर नगर निगम के मेयर का पद सामान्य या ओबीसी महिला के लिए आरक्षित हो सकता है. आयोग के सचिव द्वारा भेजे गये पत्र के अनुसार गढ़वा नगर परिषद का कोड संख्या-1 व विश्रामपुर नगर परिषद का कोड संख्या- 2 है. इसी तरह नगर उंटारी नगर पंचायत का कोड संख्या-1, मझिआंव नगर पंचायत का कोड संख्या- 2, नगर पंचायत का कोड संख्या-3, छतरपुर नगर पंचायत का कोड संख्या- 4 एवं लातेहार नगर पंचायत का कोड संख्या- 5 निर्धारित है.

Next Article

Exit mobile version