विकास चौरसिया बने झामुमो के अध्यक्ष
चैनपुर. विकास कुमार चौरसिया को झामुमो के चैनपुर प्रखंड इकाई का अध्यक्ष बनाया गया है. विकास का चयन सर्वसम्मति से किया गया. चैनपुर प्रखंड कमेटी के गठन को लेकर मंगलवार को बैठक आहूत की गयी थी. बैठक की अध्यक्षता पार्टी के केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य संजीव कुमार तिवारी ने की. मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष […]
वर्तमान में जो झारखंड सरकार है, उससे जनता पूरी तरह से ऊब चुकी है. लोगों की उम्मीद झामुमो से जुड़ी हुई है. इसलिए झामुमो के कार्यकर्ताओं व नेताओं के ऊपर जिम्मेवारी बढ़ी है. सक्रियता के साथ काम कर संगठन को मजबूत करने के साथ-साथ जनता की अपेक्षा पर भी खरा उतरना है. केंद्रीय कार्य समिति सदस्य संजीव कुमार तिवारी ने कहा कि कार्यकर्ता ही किसी भी पार्टी के मेरूदंड होते है.
इसलिए संगठन की मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं की सक्रियता जरूरी है. बैठक में कमेटी का गठन किया गया. इसके तहत मनीष कुमार ठाकुर, कृष्णानंद पांडेय को उपाध्यक्ष, उदय कुमार पासवान संगठन सचिव, हरेंद्र कुमार चौरसिया को संयुक्त सचिव बनाया गया. बैठक में केंद्रीय समिति सदस्य राजमुनी मेहता, जिला सचिव मनव्वर जमा खां, अख्तर जमां, एकबाल अहमद, पवन कुमार, संजू मालाकार, इंदेश कुमार, सुभाष कुमार, राहुल कुमार, दिनेश कुमार, हेमंत कुमार चक्रवर्ती आदि मौजूद थे.