सम्मान समारोह 12 को
मेदिनीनगर : 12 नवंबर को शहर थाना परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है. यह जानकारी श्री महावीर नवयुवक दल के जेनरल के अध्यक्ष युगल किशोर ने दी. उन्होंने बताया कि समारोह में मुहर्रम इंतजामिया कमेटी के पदधारियों को पगड़ी बांधकर सम्मानित किया जायेगा. समारोह सुबह-नौ बजे से शुरू होगा. युगल किशोर ने […]
मेदिनीनगर : 12 नवंबर को शहर थाना परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है. यह जानकारी श्री महावीर नवयुवक दल के जेनरल के अध्यक्ष युगल किशोर ने दी. उन्होंने बताया कि समारोह में मुहर्रम इंतजामिया कमेटी के पदधारियों को पगड़ी बांधकर सम्मानित किया जायेगा.
समारोह सुबह-नौ बजे से शुरू होगा. युगल किशोर ने बताया कि पर्व में मिलन सह सम्मान समारोह की परंपरा वर्षों से चली आ रही है.
रामनवमी में मुहर्रम इंतेजामिया कमेटी तथा मुहर्रम में श्री महावीर नवयुवक दल के लोग पगड़ी बांधकर सम्मानित करते हैं. इस वर्ष अपरिहार्य कारणों से मुहर्रम की जुलूस के दौरान मुहर्रम इंतजामिया कमेटी लोगों की पगड़ीपोशी नहीं हो पायी थी. इसलिए श्री महावीर नवयुवक दल ने 12 नवंबर को सम्मान समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया है.