चैनपुर : विश्व शौचालय दिवस पर सोमवार को चैनपुर पंचायत भवन में बैठक हुई. अध्यक्षता चैनपुर मुखिया पूनम सिंह ने की. बैठक में पंचायत को खुले में शौच से मुक्त बनाने तथा स्वच्छता संबंधित चर्चा की गयी. इस अवसर पर मशाल जुलूस भी निकाला गया.इसकी शुरुआत पंचायत भवन से की गयी. चैनपुर के विभिन्न रोड गली चौराहे से गुजरती हुई कर्पूरी चौक पर समाप्त हुई .
लोगों को संबोधित करते हुए मुखिया पूनम सिंह ने कहा कि स्वच्छता से ही स्वस्थ रहा जा सकता है. इसीलिए स्वच्छ रखना तथा रहना अति आवश्यक है. मौके पर उपमुखिया सुनीता देवी अजमल खान भुट्टो प्रतिमा देवी जलसहिया प्रीति बाला सिंह शीला सिंह किरण देवी रीता देवी आशा देवी कोऑर्डिनेटर आकाश स्विटी कुमारी सहित काफी संख्या में ग्रामीण शामिल थे.