बालू ठेकेदार गिरफ्तार, जेल भेजा

चैनपुर : चैनपुर थाना क्षेत्र के परीधि में आने वाले कोयल नदी के मंगरदाहा घाटी में बालू का नियम के विरुद्ध उठाव करने के मामले में बालू ठेकेदार शिवकुमार प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया गया है. गुरुवार को पलामू उपायुक्त अमीत कुमार व पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा के निर्देश पर गठित टास्क फोर्स ने मंगरदाहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2017 8:29 AM
चैनपुर : चैनपुर थाना क्षेत्र के परीधि में आने वाले कोयल नदी के मंगरदाहा घाटी में बालू का नियम के विरुद्ध उठाव करने के मामले में बालू ठेकेदार शिवकुमार प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया गया है. गुरुवार को पलामू उपायुक्त अमीत कुमार व पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा के निर्देश पर गठित टास्क फोर्स ने मंगरदाहा सहित कई घाटों पर छापामारी की थी.
छापामारी के दौरान दो दर्जन ट्रक पकड़े गये थे. जो ट्रक पकड़े गये थे, वह सभी यूपी से निबंधित थे. इस मामले में यह भी पाया गया था कि सीमांकन क्षेत्र से बाहर जाकर बालू ठेकेदार द्वारा बालू का उठाव किया जा रहा है और उसे उत्तर प्रदेश सहित दूसरे राज्यों में भेजा जा रहा है.
टास्क फोर्स में जिला खनन पदाधिकारी रत्नेश कुमार सिन्हा, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) डॉ हीरालाल रवि, चैनपुर सीओ परमानंद वालिस डांग शामिल थे. इस मामले में छापामारी के बाद ट्रक को जब्त किया गया था और बालू ठेकेदार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था. पूछताछ के दौरान पुष्टि हुई कि शिवकुमार प्रसाद के इशारे पर ही गलत तरीके से बालू का उठाव हो रहा था. जिला खनन पदाधिकारी के बयान पर मामला दर्ज किया गया और उसके आलोक में ठेकेदार शिवकुमार प्रसाद को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया.बालू घाट पर कार्रवाई के मामले में संभवत: यह पहला मामला है जब किसी बालू घाट ठेकेदार को जेल भेजा गया है. इस प्रशासनिक कार्रवाई के बाद बालू व्यवसाय से जुड़े लोगों में हड़कंप व्याप्त है.
ठेकेदार व अपराध के कनेक्शन को पनपने नहीं देगी पुलिस
बालू घाट के ठेकेदार और अापराधिक तत्वों के बीच कनेक्शन के मामले में पलामू पुलिस गंभीर है. पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा की माने तो किसी भी स्थिति में इस कनेक्शन को पनपने नहीं दिया जायेगा. इस व्यवसाय में अपराधी प्रवृत्ति के लोग प्रवेश न करे.
इसके लिए पुलिस द्वारा निरंतर प्रयास किया गया है.पलामू जिले के जो भी बालूघाट के लीजधारी है उनके नाम नोटिस जारी किया गया है. इस नोटिस के माध्यम से लीजधारियों से यह जानकारी मांगी गयी है कि उनके घाट व अॉफिस में जो लोग काम कर रहे हैं, उनकी पृष्ठभूमि क्या है.
पूरा नाम व पता के साथ जानकारी मांगी गयी है, ताकि यह पता चले की इस व्यवसाय में कौन-कौन लोग जुड़े हैं. ऐसा तो नहीं है कि अधिक लाभ कमाने के लिए बालू घाट के ठेकेदार अापराधिक तत्वों के साथ मिलकर भय का वातावरण कायम करने का प्रयास तो नहीं कर रहे है. एसपी श्री माहथा ने कहा कि इन मामलों पर पुलिस पूरी तरह से गंभीर है. सीमांकन क्षेत्र से बाहर जाकर कोई भी बालू का उठाव करेगा तो उस पर कार्रवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version