खेल महाकुंभ में प्रतिभाओं का चयन शुरू

मेदिनीनगर : राज्य सरकार व सीसीएल के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को खेल महाकुंभ के पहले दिन प्रतिभागियों की चयन प्रक्रिया शुरू की गयी. इसमें जिले के विभिन्न सरकारी-गैर सरकारी विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया. पहले दिन लगभग 600 प्रतिभागियों का पंजीयन किया गया. सीसीएल राजहरा क्षेत्र के कार्मिक प्रबंधक वीके यादव ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2017 8:30 AM
मेदिनीनगर : राज्य सरकार व सीसीएल के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को खेल महाकुंभ के पहले दिन प्रतिभागियों की चयन प्रक्रिया शुरू की गयी. इसमें जिले के विभिन्न सरकारी-गैर सरकारी विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया. पहले दिन लगभग 600 प्रतिभागियों का पंजीयन किया गया.
सीसीएल राजहरा क्षेत्र के कार्मिक प्रबंधक वीके यादव ने बताया कि खेल महाकुंभ के लिए प्रत्येक जिला से 50 लड़का व 50 लड़की का चयन किया जाना है. प्रतिभागी का उम्र 8 से 12 वर्ष तक होना चाहिए. जिला से चयनित प्रतिभागी राज्य स्तर के चयन प्रक्रिया में भाग लेंगे. राज्य स्तर पर जो चयनित बच्चे होंगे, उन्हें स्पोर्ट्स एकेडमी प्रशिक्षित करेगा. चयनित बच्चों को विभिन्न खेलों में अनुभवी शिक्षक द्वारा प्रशिक्षण अंग्रेजी माध्यम से 12 वीं तक की नि:शुल्क शिक्षा प्रत्येक माह 500 रुपये छात्रवृत्ति दी जायेगी.
बच्चों को रहने का जो छात्रावास होगा, वह सभी सुविधाओं से लैस है. कार्मिक प्रबंधक श्री यादव ने बताया कि चयन प्रक्रिया के पहले दिन 600 विद्यार्थी का पंजीयन हुआ. यह दो दिवसीय चयन प्रक्रिया है. 25 नवंबर को संपन्न होगा. उन्होंने बताया कि झारखंड का सपना है कि ओलिंपियाड मेडल को लाना है. इसके लिए अभी से ही तैयारी शुरू कर दी गयी है.
श्री यादव ने बताया कि यह पूरी प्रक्रिया का स्पोर्टीफाइ को जिम्मा दिया गया है, ताकि प्रतिभवान लोग उभरकर सामने आ सके. क्योंकि कई बार ऐसा देखा जाता है, जब अवसर नहीं मिलने के कारण प्रतिभा कुंठित हो जाती है. खेल महाकुंभ का आयोजन खेल में छुपी प्रतिभा के चयन के लिए किया गया है. इस मौके पर प्रभारी जिला खेल पदाधिकारी शैलेश कुमार सिंह, सीसीसीएल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सच्चिदानंद, राजहरा कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी पीएन तिवारी, डीएन पांडेय, एसएस खान, मुकुल टोप्पो, संजय मेहता, अविनाश कुमार, राजुद्दीन अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version