परीक्षा को लेकर जीएलए कॉलेज में हंगामा

मेदिनीनगर : जीएलए कॉलेज में निर्धारित समय पर प्रायोगिक परीक्षा शुरू नहीं होने के कारण विद्यार्थी आक्रोशित हो गये. गुरुवार को स्नातक पार्ट वन के विद्यार्थियों ने जम कर उत्पात मचाया. सबसे पहले विद्यार्थियों ने जीएलए कॉलेज के मुख्य द्वार का ताला बंद कर दिया, जिसके बाद भूगोल विभाग के कक्ष में प्रवेश कर तोड़फोड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2014 4:42 AM

मेदिनीनगर : जीएलए कॉलेज में निर्धारित समय पर प्रायोगिक परीक्षा शुरू नहीं होने के कारण विद्यार्थी आक्रोशित हो गये. गुरुवार को स्नातक पार्ट वन के विद्यार्थियों ने जम कर उत्पात मचाया. सबसे पहले विद्यार्थियों ने जीएलए कॉलेज के मुख्य द्वार का ताला बंद कर दिया, जिसके बाद भूगोल विभाग के कक्ष में प्रवेश कर तोड़फोड़ की. आलमीरा का शीशा तोड़ दिया.

टेबुल-कुरसी पलटने के बाद कागजात बिखेर दिये. आक्रोशित विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय व कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. विद्यार्थियों का कहना था कि कॉलेज प्रशासन द्वारा पढ़ाई के प्रति गंभीरता नहीं दिखायी जाती है. वे लोग चंदवा, लातेहार व अन्य जगहों से पढ़ाई करने आते हैं. कॉलेज में अव्यवस्था का आलम है, जिसके कारण विद्यार्थियों को परेशानी होती है. विद्यार्थियों की परेशानी को समझने वाला कोई नहीं है. कॉलेज के प्राचार्य प्रो जयगोपालधर दुबे ने घटना की जानकारी विवि प्रशासन व दो नंबर टाउन ओपी को दी.

जानकारी मिलने पर नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो राणाप्रताप सिंह, सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ एसके पांडेय, ओपी प्रभारी तारकेश्वर सिंह जीएलए कॉलेज पहुंचे. परीक्षा नियंत्रक प्रो सिंह ने विद्यार्थियों को समझा-बुझा कर मामला शांत कराया. मालूम हो कि स्नातक पार्ट वन की प्रायोगिक परीक्षा गुरुवार से होनी थी, इसके लिए विवि प्रशासन ने गढ़वा एसएसजेएसएन कॉलेज के प्रो सत्यप्रकाश चौधरी व प्रो एके सिन्हा को एक्स्ट्रनल के रूप में प्रतिनियुक्त किया था.

ये दोनों एक्स्ट्रनल जीएलए कॉलेज नहीं पहुंचे, जिस कारण प्रायोगिक परीक्षा नहीं हो पायी. इससे विद्यार्थी आक्रोशित हो गये. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि दोनों एक्स्ट्रनल से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. परीक्षा नियंत्रक प्रो सिंह ने विद्यार्थियों को समझाते हुए आश्वासन दिया कि शुक्रवार से प्रायोगिक परीक्षा निर्धारित समय पर शुरू होगी, जिसके बाद मामला शांत हुआ. एनएसयूआइ के मणिकांत सिंह,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के श्वेतांक गर्ग, राहुल, रवि पांडेय, सौरभ पांडेय,अभिषेक मिश्र, आपसू व जीएलए कॉलेज छात्र संघ के कई सदस्य सक्रिय थे.

Next Article

Exit mobile version