एड्स से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी
समारोह में कंबल भी बांटे गये मेदिनीनगर : विश्व एड्स दिवस पर शुक्रवार को दीन दयाल उपाध्याय स्मृति नगर भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत विधिक जागरूकता शिविर लगाया गया. वहीं शिव शिष्य हरिद्रानंद फाउंडेशन ने एड्स पीड़ित मरीजों के बीच कंबल वितरण किया. इस […]
समारोह में कंबल भी बांटे गये
मेदिनीनगर : विश्व एड्स दिवस पर शुक्रवार को दीन दयाल उपाध्याय स्मृति नगर भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत विधिक जागरूकता शिविर लगाया गया. वहीं शिव शिष्य हरिद्रानंद फाउंडेशन ने एड्स पीड़ित मरीजों के बीच कंबल वितरण किया. इस कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रफुल्ल कुमार ने कहा कि कानून सभी लोगों के अधिकार की रक्षा करता है.
जिला विधिक सेवा प्राधिकार का मूल उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति को भी सहज व सुलभ न्याय दिलाना है. इसी उद्देश्य को लेकर प्राधिकार के तहत शहर से लेकर गांव तक जागरूकता शिविर लगाया जाता है.
इसके माध्यम से लोगों को प्राधिकार के उद्देश्य व कानूनी जानकारी दी जाती है. प्राधिकार के तहत व्यवहार न्यायालय परिसर में प्रत्येक माह लोक अदालत लगायी जाती है. इसके माध्यम से सिविल कोर्ट में लंबित वादों का निबटारा सुलह व समझौता के आधार पर किया जाता है. इससे समाज में आपसी प्रेम व भाईचारा का माहौल तैयार होता है. उन्होंने कहा कि सभी लोगों को कानून की जानकारी रखनी चाहिए.
एड्स पीड़ित व्यक्ति को भी मान सम्मान मिलना चाहिए. वे भी समाज के एक अंग है. एड्स से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी है. साथ ही इसका इलाज भी कराया जाना चाहिए. अधिवक्ता संतोष पांडेय, वीणा मिश्रा व दिनेश पांडेय ने भी शिविर के महत्व के बारे में बताया. शिव शिष्य हरिद्रानंद फाउंडेशन के सचिव अभिनव आनंद ने कहा कि एड्स पीड़ित मरीज अपने अंदर हीन भावना नहीं आने दे.समाज के लोग उनके साथ है.
संस्था द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य किया जाता है. इसके लिए कई तरह की गतिविधियां संचालित की जाती है. कंबल वितरण का उद्देश्य अपनापन का भाव जागृत करना है. एड्स पीड़ित मरीजों को सम्मान मिलना चाहिए. कार्यक्रम में एसीएमओ डॉ एमपी सिंह, डॉ हृदयानंद पांडेय, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अविनाश वर्मा आदि ने कहा कि एड्स पीड़ित मरीज अपने आप को समाज से अलग न समझे. समाज के लोग उनके साथ है और हर संभव सहयोग करने को तत्पर है. इसलिए एड्स पीड़ित मरीजों को उपेक्षा का भाव नहीं लाना चाहिए. उन्होंने कहा कि पलामू जिले में एड्स पीड़ित मरीजों की संख्या 1380 है.
जबकि पूरे झारखंड में 19 हजार एड्स पीड़ित मरीज है. एड्स से बचाव का एक मात्र रास्ता जागरूकता है. सभी लोगों का यह दायित्व है कि एड्स से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करें. कार्यक्रम में करीब 400 लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया. कार्यक्रम का संचालन पलामू जिला नेटवर्क फोर पीपुल लिविंग विथ एचआईवी एड्स सोसाईटी के उपाध्यक्ष मनोज कुमार मेहता ने किया. इसे सफल बनाने में विहान संस्थान के प्रोग्राम कोर्डिनेटर रंजन कुमार सिन्हा, गिरधारी गर्ग, नीरज कुमार सिंह आदि सक्रिय थे.