12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वर्गीय प्रभात रंजन मुख़र्जी स्मृति वस्त्र बितरण कार्यक्रम

स्वर्गीय प्रभात रंजन मुखर्जी वस्त्र वितरण कार्यक्रम के तहत मासूम आर्ट ग्रुप ने ग्रामीणों के बीच वस्त्र वितरण किये. इसके तहत बेतला नेशनल पार्क से सटे बहुवारिया गाओं के परहिया टोला में ग्रामीणों के बीच वस्त्र वितरण किया गया. मासूम के अध्यक्ष विनोद पांडेय व नाट्य निदेशक पुलिन मित्रा ने बताया की स्वर्गीय प्रभात रंजन […]

स्वर्गीय प्रभात रंजन मुखर्जी वस्त्र वितरण कार्यक्रम के तहत मासूम आर्ट ग्रुप ने ग्रामीणों के बीच वस्त्र वितरण किये. इसके तहत बेतला नेशनल पार्क से सटे बहुवारिया गाओं के परहिया टोला में ग्रामीणों के बीच वस्त्र वितरण किया गया. मासूम के अध्यक्ष विनोद पांडेय व नाट्य निदेशक पुलिन मित्रा ने बताया की स्वर्गीय प्रभात रंजन मुख़र्जी के याद में मासूम आर्ट ग्रुप द्वारा पिछले पांच वर्षो से वस्त्र वितरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. अब यह कार्यक्रम एक मिशन का रूप ले चूका है. इस कार्यक्रम के साथ पलामू जिले के कई गणमान्य लोगो के अलावे कोलकाता, दिल्ली ,रांची ,शांतिनिकेतन के कई प्रतिस्तिथ लोग जुड़ रहे है.

अभी तक मासूम आर्ट ग्रुप के कलाकार अपने जान-पहचान के लोगो पुराने कपडे इकट्ठा कर उसे गावों में जाकर बांटते थे, पर अब जिस तरह से मदद के लिए कई लोग सामने आ रहे हैं, उससे लगता है पुराने कपड़ो के साथ-साथ नये कपड़े व कम्बल भी बांटा जा सकता है. अगले साल इस कार्यक्रम के साथ गांवों में वस्त्र वितरण के साथ-साथ चिकित्सा शिविर भी लगाने की योजना बनाई जा रही है.

इस कार्यक्रम को पलामू टाइगर रिज़र्व के जंगलो में बक्से गांवो का चयन किया जायेगा, इसके लिए वन विभाग के पदाधिकारियों से भी सहयोग लेने की पहल की जाएगी. मासूम के सचिव सैकत चट्टोपाध्याय व कार्यक्रम के संयोजक उज्ज्वल सिन्हा एवं संजीत प्रजापति ने बताया की जो लोग वस्त्र दान करना चाहते है वे 9431193035 नंबर पर संपर्क स्थापित कर सकते है. कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व सिविल सर्जन डॉ कामेंद्र सिंह , सुमित जैन,सागर जैन, मनोतोष घोष ,सनत चटर्जी ,मासूम की कोषाध्यक्ष मुनमुन चक्रवर्त्ती , मनीषा सिंह, संजीव सिंह ,अमर कुमार भांजा,परिमल भट्ट्याचार्य , गौतम घोष , मुकेश विश्वकर्मा , रंजन सर्राफ , सुमित कुमार , गुलशन मिश्रा ,बेतला के मोहम्मद फैयाज , मोहम्मद मुस्ताक आदि का सराहनीय योगदान रहा.
कौन थे पीआर मुखर्जी
स्वर्गीय प्रभात रंजन मुखर्जी पलामू में उत्पाद निरीक्षक के पद पर कार्यरत थे. एकबार वे गारू के रास्ते आते समय एक बच्ची को निर्वस्त्र देखा जो बीमार भी थी. उन्होंने उस बच्ची की इलाज की भी कोशिश की पर वो नहीं बची. इसी घटना ने पीआर मुख़र्जी को झकझोर दिया. उन्होंने नौकरी से इस्तीफ़ा देकर अपनी पूरी जिंदगी घूम-घूम कर कपड़ा इकट्ठा कर उसे पलामू टाइगर रिजर्व के जंगलों में बांटने के काम में लगा दिया. इसके लिए उनको अपना परिवार से भी अलग होना पड़ा था. उस समय प्रभात खबर के पत्रकारों ने भी उनकी इस कार्य में काफी मदद की. उनके निधन के बाद मासूम आर्ट ग्रुप उनके स्मृति में यह कार्यक्रम करती आ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें