हुसैनाबाद. प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि तकनीकी सूचना केंद्र में रखे गये चना बीज की चोरी हो गयी. यह घटना बुधवार की रात की बतायी जाती है. इस संबंध में केंद्र के सहायक तकनीकी प्रबंधक गोविंद यादव ने गुरुवार को हुसैनाबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में कहा गया है कि 20 नवंबर की शाम करीब पांच बजे कृषि तकनीकी सूचना केंद्र का ताला बंद किया गया था. गुरुवार की सुबह में जब कर्मियों ने ताला खोला तो देखा कि खिड़की और एक दरवाजा टूटा हुआ है. केंद्र में रखे गये चना बीज की चोरी हो गयी. बताया जाता है कि अज्ञात चोरों ने करीब 11 क्विंटल 40 किलो चना बीज की चोरी कर ली. बाजार में इसकी कीमत एक लाख आठ हजार 870 रुपये है. थाना प्रभारी ने बताया कि आवेदन के आधार पर पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है. सहायक तकनीकी प्रबंधक गोविंद यादव ने बताया कि 19 नवंबर को कृषि विभाग के द्वारा 17 क्विंटल 50 किलो चना बीज उपलब्ध कराया गया था. निर्देश दिया गया था कि किसानों के बीच चना बीज वितरण करना है. ताकि वे इसकी बुआई कर सके. लेकिन चना बीज का वितरण शुरू भी नहीं हुआ और आधे से अधिक बीज की चोरी हो गयी. इधर किसानों का कहना है कि कृषि विभाग किसानों के हितों की रक्षा को लेकर कितना गंभीर है. यह सोचा जा सकता है. करीब एक माह पूर्व ही चना की बुआई कर दी गयी है. जिले के किसान समय पर चना की बुआई करने के लिए ऊंची कीमत पर बीज की खरीद किये थे. उस समय विभाग सोया रहा. जब चना के पौधे खेत में लहलहा रहे हैं, तो विभाग किसानों के बीच वितरण करने के लिए बीज उपलब्ध करा रहा है. विभागीय उदासीनता के कारण ही चना बीज की चोरी हुई है. क्योंकि कृषि तकनीकी केंद्र में सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है. किसानों का कहना है कि चना की खेती होने के बाद विभाग को बीज भेजने का क्या मतलब है. चोरी के मामले की पूरी तहकीकात की जानी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है