धान क्रय में नहीं होगी किसानों को परेशानी

हुसैनाबाद:पलामू : पलामू उपायुक्त अमित कुमार ने बुधवार को प्रखंड परिसर स्थित धान क्रय केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान धान क्रय केंद्र के कर्मचारियों को मुस्तैद रहने की का निर्देश दिया . डीसी ने कहा की किसानों को धान क्रय केंद्र में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए. शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2017 1:21 PM
हुसैनाबाद:पलामू : पलामू उपायुक्त अमित कुमार ने बुधवार को प्रखंड परिसर स्थित धान क्रय केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान धान क्रय केंद्र के कर्मचारियों को मुस्तैद रहने की का निर्देश दिया . डीसी ने कहा की किसानों को धान क्रय केंद्र में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए. शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा की क्रय केंद्र में टैब ,प्रिंटर आदि उपलब्ध करा दी गयी है. किसानों को धान खरीद के तीन दिन पूर्व सूचना देनी है. जो निबंधित किसान हैं उन्हें मैसेज कर सूचना दी जायेगी.

तीन दिनों के अंदर किसी भी दिन आकर अपना कार्य करा सकेंगे. उन्होंने कहा कि विशेष किसी तरह की परेशानी होने पर या विशेष स्थिति में किसान आकर धान क्रय करा सकते हैं. गोदाम में प्रर्याप्त जगह है. विभागीय तौर पर किसानों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. उन्हें ससमय लाभ मिले. इसके लिए विभाग कार्य कर रहा है.

उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद के लिए तीन सौ किसानों का निबंधन किया गया है. क्रय केंद्र का कार्य सही ढंग से हो इसके लिए हुसैनाबाद बीडीओ व एक जनसेवक को मॉनीटरिंग के लिए लगाया गया है. मौके पर मुख्य रूप से हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार ,कार्यपालक दंडाधिकारी परमेश्वर कुश्वाहा ,बीडीओ शेखर कुमार ,सुधीर कुमार, अंचल नाजिर भीम रमण ,प्रखंड नाजिर सुनील कुमार सिंह, विनय कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह समेत कई कर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version