छात्र मोर्चा ने कुलपति का पुतला फूंका

मेदिनीनगर : पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बुधवार को जीएलए कॉलेज परिसर में सर्वदलीय संघर्ष मोर्चा ने नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एसएन सिंह का पुतला दहन किया. इस कार्यक्रम का नेतृत्व छात्र संगठन के कमलेश पांडेय,अभिषेक तिवारी,मुन्ना सिंह,प्रिंस सिंह आदि कर रहे थे. छात्र संगठन के सदस्यों ने कुलपति के नीतियों एवं कार्यों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2017 1:32 PM

मेदिनीनगर : पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बुधवार को जीएलए कॉलेज परिसर में सर्वदलीय संघर्ष मोर्चा ने नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एसएन सिंह का पुतला दहन किया. इस कार्यक्रम का नेतृत्व छात्र संगठन के कमलेश पांडेय,अभिषेक तिवारी,मुन्ना सिंह,प्रिंस सिंह आदि कर रहे थे. छात्र संगठन के सदस्यों ने कुलपति के नीतियों एवं कार्यों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

मालूम हो कि पिछले छात्र संघ चुनाव में हुई अनियमितता की जांच कर कार्रवाई करने की मांग विभिन्न छात्र संगठनों ने विवि के कुलपति से की थी. लेकिन कुलपति द्वारा इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया. इससे आक्रोशित विभिन्न छात्र संगठन के सदस्यों ने कुलपति के खिलाफ आंदोलन तेज कर दिया है. इसी कड़ी में बुधवार को कुलपति का पुतला दहन किया गया.

छात्र संगठन के लोगों ने यह चेतावनी भी दी है कि इस फर्जीवाड़ा में शामिल दोषियों पर कार्रवाई नहीं की गयी तो छात्र संगठन के लोग उग्र आंदोलन करने पर विवश होंगे. आपसू के कमलेश पांडेय ने कहा कि विवि के कुलपति से ऐसी उम्मीद नहीं थी. विद्यार्थियों को यह उम्मीद थी कि कुलपति इस मामले में इंसाफ करेंगे और फर्जीवाड़ा में शामिल दोषियों पर कार्रवाई करेंगे. लेकिन कुलपति ने कोई कार्रवाई नहीं की. एनएसयूआइ के अभिषेक तिवारी ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर आंदोलन जारी रहेगा.

वहीं झाविमो छात्र मोर्चा के मुन्ना सिंह ने कहा कि छात्र संघ चुनाव में जिस तरह से फर्जीवाड़ा किया गया है उसके साक्ष्य मौजूद है. फिर भी विवि प्रशासन कार्रवाई करने से हिचक रही है. मौके पर वाइजेकेएसएफ के प्रिंस सिंह, अभिषेक मिश्रा,राहुल देव दुबे,अविनाश गिरी,रौशन राज वर्मा, राहुल मिश्रा, हेमंत पांडेय, राज पांडेय, राकेश तिवारी, कुंदन प्रजापति, मंगल सिंह, प्रदीप कुमार रवि, बिरेंद्र रवि, अभिषेक कुमार, शोभरंजन, मुकेश, बुचुन, राकेश, परमानंद, मनीष तिवारी, भरत,मंदीप, सौरभ पांडेय, उज्जवल तिवारी, धीरज शुक्ला, अखिलेश मिश्रा सहित कई छात्र मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version