10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य सरकार गरीब और किसान विरोधी

हैदरनगर : प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने जन समस्याओं को लेकर हैदरनगर प्रखंड कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया. धरना का नेतृत्व पार्टी के जिला महासचिव धनंजय तिवारी व युवक कांग्रेस के विधान सभा अध्यक्ष कामरान खां ने किया. इस मौके पर धनंजय तिवारी ने कहा कि राज्य की रघुवर सरकार गरीब, किसान विरोधी […]

हैदरनगर : प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने जन समस्याओं को लेकर हैदरनगर प्रखंड कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया. धरना का नेतृत्व पार्टी के जिला महासचिव धनंजय तिवारी व युवक कांग्रेस के विधान सभा अध्यक्ष कामरान खां ने किया.
इस मौके पर धनंजय तिवारी ने कहा कि राज्य की रघुवर सरकार गरीब, किसान विरोधी है. उन्होंने कहा कि गांव के पेंशन लाभुकों को पेंशन नहीं मिल रहा है. ठंड का मौसम गुजरने को है.
अब तक गरीबों व असहायों को कंबल नहीं मिला. नियमित रूप से गरीबों को राशन नहीं मिल रहा है. 2013 में बने खाद्य सुरक्षा अधिनियम की धज्जियां उड़ायी जा रही है. छूटे हुए गरीबों का राशन कार्ड कैंप लगाकर बनाया जाना जरूरी है. गांव व शहर कहीं अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी. सरकार पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से रोज नये कानून बना रही है.
सरकार का यही रवैया रहा, तो कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर सरकार की नींद हराम कर देंगे. धरना के बाद इवीएम आशिष कुमार को राज्यपाल के नाम मांग पत्र सौंपा गया. मांग पत्र में मनरेगा मजदूरों को काम देने, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड बनाने व नियमित राशन उपलब्ध कराने, किसानों का केसीसी कर्ज माफ करने, तालाब निर्माण, आहर जीर्णोद्धार, पइन सफाई आदि के माध्यम से सिंचाई उपलब्ध कराने, ऑन लाइन भूमि दस्तावेज की खामियों को दूर करने, मोटेशन का काम शुरू कराने व हैदरनगर बाजार व भाई बिगहा में एटीएम खोलने व प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में छूटे हुए लोगों का नाम जोड़ना आदि शामिल है.
धरना में कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष गुप्तेश्वर पांडेय, जगदीश राम, जगदीश राम, वृंदा पाठक, उप मुखिया अब्दुल हक खां, दीपक पांडेय, धर्मदेव राम, कामरान खां, विजय सिंह, नवाजिश खां, नदीम खां, लिलावती देवी, सीता साव, जैनुल हक, अजमुद्दीन अंसारी के अलावा कई लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें