विकास के साथ भाईचारा जरूरी : मनोज

चैनपुर : रामगढ़ प्रखंड के बेड़मा बभंडी गांव में रहने वाले दोनों समुदाय के लोग मिलजुलकर रहना चाहते है. दोनों समुदाय के मन में एक दूसरे के प्रति वैमनस्यता का भाव नहीं है. बस वह यही चाहते हैं कि इस मामले में जो दोषी है, उस पर कार्रवाई हो. रविवार को भाजपा के प्रदेश मंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2017 8:58 AM

चैनपुर : रामगढ़ प्रखंड के बेड़मा बभंडी गांव में रहने वाले दोनों समुदाय के लोग मिलजुलकर रहना चाहते है. दोनों समुदाय के मन में एक दूसरे के प्रति वैमनस्यता का भाव नहीं है.

बस वह यही चाहते हैं कि इस मामले में जो दोषी है, उस पर कार्रवाई हो. रविवार को भाजपा के प्रदेश मंत्री सह डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा प्रत्याशी मनोज सिंह ने गांव जाकर दोनों समुदाय के साथ बैठक की. इसमें इस बात पर सहमति बनी. बैठक में प्रदेश मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मिल्लत से तरक्की होती है. केंद्र व राज्य सरकार की यह कोशिश है कि सुदुरवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों तक विकास पहुंचे. इसके लिए शासन प्रशासन के स्तर से सक्रियता के साथ प्रयास किया जा रहा है.

ऐसे में आमजनों की भी यह जिम्मेवारी बनती है कि वह एक होकर रहे और गांव में सामाजिक भाईचारा के साथ-साथ विकास का बेहतर वातावरण तैयार करने में अपनी सहभागिता निभाये. यदि एक दूसरे के प्रति नफरत का भाव रहेगा, तो विकास प्रभावित होगा.इसलिए एकजुट रहकर गांव में विकास का माहौल तैयार करें. मालूम हो कि 21 दिसंबर को इस गांव में भूमि विवाद को लेकर दो समुदाय के बीच झड़प हो गयी थी. इसमें दलित परिवार के लोग घायल हो गये थे.

Next Article

Exit mobile version