दिया भरोसा होगा काम

छतरपुर : छतरपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास की रूपरेखा क्या हो,जनता के मन में विकास को लेकर क्या चल रहा है. वह क्या चाहते है कि विकास की रूपरेखा कैसी हो. इस पर चर्चा के लिए विधायक सह सत्तारुढ़ दल के मुख्य सचेतक राधाकृष्ण किशोर बजट पूर्व संगोष्ठी कर रहे है. ताकि विधानसभा क्षेत्र की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2017 8:48 AM
छतरपुर : छतरपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास की रूपरेखा क्या हो,जनता के मन में विकास को लेकर क्या चल रहा है. वह क्या चाहते है कि विकास की रूपरेखा कैसी हो. इस पर चर्चा के लिए विधायक सह सत्तारुढ़ दल के मुख्य सचेतक राधाकृष्ण किशोर बजट पूर्व संगोष्ठी कर रहे है.
ताकि विधानसभा क्षेत्र की प्राथमिकताओं को ध्यान में रखकर यहां के विकास की योजनाओं को धरातल पर उतारा जा सके. इसे लेकर सोमवार को छतरपुर बाजार में स्थित अन्नपूर्णा रेसीडेन्सी में संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी में विधायक श्री किशोर ने आयोजन के औचित्य पर विस्तार से प्रकाश डाला. कहा कि राज्य सरकार की यह कोशिश है कि जनता की भावनाओं के अनुरूप राज्य का बजट तैयार हो. इसी से प्रभावित होकर वह भी यह कोशिश कर रहे है कि छतरपुर विधानसभा क्षेत्र में भी लोगों के भावनाओं के अनुरूप काम हो सके. इसे लेकर विधानसभा स्तरीय बजट संगोष्ठी का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में पारदर्शिता जरूरी है. उनकी यह कोशिश रहती है कि जो भी कार्य हो रहे है उसकी जानकारी आमलोगों को रहे. वह आगे करना क्या चाहते हैं.
इसके बारे में भी बताते हैं. ऐसे में जनप्रतिनिधि होने के नाते उनका यह दायित्व बनता है कि जनता से राय लेकर इलाके की समस्या को देखते योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए काम करें. साथ ही लोग क्या चाहते हैं, इसके बारे में भी जानकारी ले. इसी उद्देश्य को लेकर छतरपुर व पाटन में बजट संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी के दौरान लोगों ने छतरपुर इलाके में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कार्य करने पर बल दिया.
अस्पताल की व्यवस्था बेहतर हो इसके बारे में भी चर्चा की गयी.छतरपुर इलाके में जो खनिज संपदा है उस पर आधारित उद्योग लगे इसके लिए भी सक्रियता के साथ पहल करने पर जोर दिया गया. आमलोगों के जो विचार आये उसके अनुरूप कार्य हो इसे लेकर पूरी सक्रियता के साथ काम करने का भरोसा विधायक श्री किशोर ने लोगों को दिया. मौके पर युवा भाजपा नेता प्रशांत किशोर , हरेंद्र सिंह,मनोज गुप्ता,अशोक सोनी ,सुधीर सिन्हा,नरेश यादव,आशीष सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version